23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : दिलचंद की सेहत में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

पुराने दिल को नहीं देखना चाहता है दिलचंद कहा, पुराने को देखने पर नया वाला गड़बड़ा जायेगा कोलकाता : हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद दिलचंद की सेहत में सुधार हो रहा. उसे अगले दो से तीन दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है. सर्जरी के बाद पहली बार दिलचंद को मीडिया के सामने […]

पुराने दिल को नहीं देखना चाहता है दिलचंद
कहा, पुराने को देखने पर नया वाला गड़बड़ा जायेगा
कोलकाता : हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद दिलचंद की सेहत में सुधार हो रहा. उसे अगले दो से तीन दिनों के भीतर अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है. सर्जरी के बाद पहली बार दिलचंद को मीडिया के सामने लाया गया.
दिलचंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से बात की. चिकित्सकों ने बताया कि सर्जरी के बाद जब पहली बार दिलचंद ने डॉक्टरों से बात की तो उसने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.’ उसने पत्रकारों से कहा : मैं तो मानो मर गया था, हार्ट फेल्योर के अंतिम स्टेज में था. पता तो था मरना है. जब हाथ ट्रांसप्लांट के बारे में सुना तो सोचा ट्राई करते हैं.
कम से कम फोर्टिस में अच्छे आदमी (डॉक्टरों) के हाथ मरेंगे. अब तो मै‍ं जिंदा हूं, हाथ पैर हिला पा रहा हूं. यह चमत्कार है. एक पत्रकार ने जब पूछा कि आप अपने पुराने हार्ट को देखना चाहेंगे तो दिलचंद ने कहा : अरे नहीं भाई, इससे मेरा नया वाला गड़बड़ा जायेगा. उसकी इन बातों को सुन कर मौके पर पहुंचे चिकित्सक हंस पड़े.
मौके पर उपस्थित फोर्टिस अस्पताल के ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ के एम मंदाना ने कहा कि बहुत जल्द दिलचंद को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. सर्जरी के बाद देख- रेख के लिए दिलचंद के परिवार को हाइजीन व साफ- सफाई पर ध्यान देने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने सफल हार्ट ट्रासप्लांट के लिए पश्चिम बंगाल सरकार, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, सीआइएसएफ (एयरपोर्ट), कोलकाता पुलिस तथा विधाननगर कमिश्नरेट तथा राज्य स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया. मौके पर अस्पताल के डॉ तापस राय चौधरी समेत अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे. विदित हो कि दिलचंद झारखंड के देवघर के सोनारायठाढ़ी का रहने वाला है. वह पेशे से शिक्षक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें