Advertisement
कैदियों तक शराब-गांजा पहुंचाता था डॉक्टर
अलीपुर सेंट्रल जेल अस्पताल का एक डॉक्टर गिरफ्तार, अलीपुर थाने के हवाले किया तीन वर्षों से जेल में कार्यरत था आरोपी डॉक्टर, पहले नौसेना में कार्यरत था मोबाइल, शराब की बोतलें व गांजा के साथ डेढ़ लाख रुपये बरामद कोलकाता. अलीपुर जेल के अंदर शराब, मोबाइल व गांजा सप्लाई करने के आरोप में जेल अस्पताल […]
अलीपुर सेंट्रल जेल अस्पताल का एक डॉक्टर गिरफ्तार, अलीपुर थाने के हवाले किया
तीन वर्षों से जेल में कार्यरत था आरोपी डॉक्टर, पहले नौसेना में कार्यरत था
मोबाइल, शराब की बोतलें व गांजा के साथ डेढ़ लाख रुपये बरामद
कोलकाता. अलीपुर जेल के अंदर शराब, मोबाइल व गांजा सप्लाई करने के आरोप में जेल अस्पताल के एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी डॉक्टर का नाम अमिताभ चौधरी है. वह अलीपुर जेल अस्पताल में गत तीन वर्षों से कार्यरत था. उसके पास से मोबाइल, शराब की बोतलें, गांजा के अलावा डेढ़ लाख रुपये नगदी भी बरामद किये गये हैं. उसे जेल में इन सब प्रतिबंधित सामान की सप्लाई करते समय गिरफ्तार किया गया. उसे अलीपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जेल सूत्रों के मुताबिक, अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर गत कुछ महीनों से कैदियों के पास से काफी मात्रा में गांजा व शराब की बोतलें मिल रही थीं, लेकिन वह जेल में कौन लेकर आ रहा था, इस बारे में जांच चल रही थी. एक-एक कर जेल के सभी सुरक्षाकर्मियों की जांच करने के अलावा उनसे पूछताछ की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
इसके बाद बिना जांच के जेल के अंदर आनेवाले स्टाफ का चार्ट बनाया गया. इसमें शुक्रवार रात को 11 बजे के करीब अमिताभ चौधरी ड्यूटी ज्वायन करने जेल के सामने टैक्सी से उतरा. उसी समय गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उसके बैग की जांच की. शुरुआत में वह बैग की जांच कराने से कतराने लगा था.
इसके बाद जांच में उसके बैग से प्रतिबंधित सामान व रुपये मिलने के बाद उसे पकड़कर अलीपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. किन कैदियों के लिए वह जेल में यह प्रतिबंधित सामान लाता था. उससे इस बारे में पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी चिकित्सक तीन वर्षों से जेल अस्पताल से जुड़ा है. इसके पहले वह सेना में चिकित्सक था. वहां से रिटायर्ड होने के बाद वह जेल में नौकरी ज्वायन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement