कोलकाता: माध्यमिक परीक्षा में महानगर के कई स्कूलों ने अच्छे प्रदर्शन किये. कई स्कूलों में रिजल्ट 100 फीसदी रहे, तो कई स्कूलों में छात्रों में बहुत अच्छे प्रदर्शन किये. इस बार कोलकाता से 889 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 839 है. छात्रों में 53.77 फीसदी पास हुए हैं, जबकि छात्रओं में 65.20 फीसदी उत्तीर्ण हुईं. कोलकाता में छात्रओं ने छात्रों से बेहतर रिजल्ट किया है.
बालिका विद्या भवन का शत-प्रतिशत रिजल्ट
बालिका विद्या भवन का पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत माध्यमिक का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय की प्रिंसिपल स्नेहलता जायसवाल ने बताया कि भारत के स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 1947 को स्थापित बालिका विद्या भवन की कुल 22 छात्रओं ने अच्छे अंकों से सफलता हासिल की है. विद्यालय के सचिव रुगलाल सुराणा जैन एवं विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी है.
श्री जैन विद्यालय कोलकाता में 146 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
श्री जैन विद्यालय के छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 146 छात्रों में प्रथम श्रेणी से जबकि 59 द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की. 90} से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में हेमंत कुमार मलानी (660, 94 %), रौनक शर्मा (643, 92 %) नीरज मिश्र (630, 90 %) रहे. माध्यमिक में 43 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ परीक्षा पास की.