Advertisement
नवान्न की सुरक्षा और बढ़ी, लगाये जा रहे ऑप्टिक फाइबर स्कोप
कोलकाता. राज्य सचिवालय नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर अत्याधुनिक तकनीक अपनायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ आला मंत्रियों व सचिव स्तर के अधिकारियों के कार्यालय हैं. इस कारण पहले से ही नवान्न व उसके आसपास के इलाकों में […]
कोलकाता. राज्य सचिवालय नवान्न की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर अत्याधुनिक तकनीक अपनायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ आला मंत्रियों व सचिव स्तर के अधिकारियों के कार्यालय हैं. इस कारण पहले से ही नवान्न व उसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था है.
नवान्न व उससे सटे इलाकों में पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. अब सुरक्षा को और भी कड़ी व अत्याधुनिक करने के लिए ऑप्टिक फाइबर स्कोप लगाना शुरू हुआ है.
ऑप्टिक फाइबर स्कोप के तहत नवान्न में अत्याधुनिक कैमरे लगाये जा रहे हैं. यदि कोई घटना घटती है, तो कैमरा खुद ही जूम का कमांड ले लेगा और पूरी घटना की रिकार्डिंग करना शुरू कर देगा. इस कैमरे में सेंसर लगे होते हैं. इस कारण गतिविधियों की सक्रियता बढ़ने पर उसकी तत्काल रिकार्डिंग करना शुरू कर देता है. दृश्य के साथ-साथ पूरी घटना के दौरान होनेवाली आवाज की भी रिकार्डिंग होगी. कैमरे के दृश्यों पर निगरानी के लिए नवान्न में एक निगरानी कक्ष भी बनाया गया है. इस निगरानी कक्ष से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गयी है. वरिष्ठ अधिकारी सहित एक टीम इस पर कड़ी नजर रखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement