17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग में तैनात पुलिस अधिकारी के कोलकाता आवास से हथियार बरामद

कोलकाता : दार्जिलिंग में तैनात पुलिस के एक बड़े अधिकारी के कोलकाता स्थिति आवास पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में हथियार, नगदी और गहने बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मंगलवार सुबह कसबा के राजडांगा में दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस ऑफिसर-1 प्रबीर कुमार दे के आवास पर छापा मारा. पुलिस के मुताबिक, मौके से 11 हथियार […]

कोलकाता : दार्जिलिंग में तैनात पुलिस के एक बड़े अधिकारी के कोलकाता स्थिति आवास पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में हथियार, नगदी और गहने बरामद किये गये हैं. पुलिस ने मंगलवार सुबह कसबा के राजडांगा में दार्जिलिंग डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस ऑफिसर-1 प्रबीर कुमार दे के आवास पर छापा मारा.
पुलिस के मुताबिक, मौके से 11 हथियार (दो लंबी नली वाली बंदूक, तीन पिस्तौल और छह सिंगल शाॅटर रिवॉल्वर), सात लाख रुपये की नगदी और पांच लाख के गहने बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक, अधिकारी के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही थीं. लोगों को डरा-धमकाकर वसूली के आरोप थे. इस शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) व कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) की टीम ने मंगलवार सुबह कसबा के राजडांगा मेन रोड में अधिकारी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान कसबा थाने की पुलिस भी साथ थी.
  • 11 हथियार, सात लाख रुपये नगद व पांच लाख के गहने जब्त
  • डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस ऑफिसर के आवास पर छापे मारे गये
  • शिकायतों के आधार पर कोलकाता पुलिस व एसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द इस बारे में संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जायेगी. हालांकि इस रेड को लेकर लालबाजार में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह मामला एसीबी का है, इसके कारण वे इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कह सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें