Advertisement
बदहाल सड़क के चलते खराब हो सकते हैं किसानों के आम, पशोपेश में किसान
मालदा : ओल्ड मालदा ब्लॉक के धरमपुर जाने वाले गांव की एकमात्र 20 किमी सड़क बदहाल होने से किसान पशोपेश में हैं. खासतौर से आम उत्पादक किसानों को आशंका है कि जर्जर सड़क के चलते उनके आम सड़कर नष्ट हो जायेंगे. कीचड़ से सनी और गड्ढों से भरी सड़क से आम के परिवहन में असुविधा […]
मालदा : ओल्ड मालदा ब्लॉक के धरमपुर जाने वाले गांव की एकमात्र 20 किमी सड़क बदहाल होने से किसान पशोपेश में हैं. खासतौर से आम उत्पादक किसानों को आशंका है कि जर्जर सड़क के चलते उनके आम सड़कर नष्ट हो जायेंगे. कीचड़ से सनी और गड्ढों से भरी सड़क से आम के परिवहन में असुविधा हो रही है.
उल्लेखनीय है कि इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर दिनाजपुर जिले की जिस ठेकेदार एजेंसी को मिली है उसने बताया है कि पंचायत चुनाव को लेकर सड़क निर्माण रोका गया था. अब जल्द ही इस पर काम शुरु हो जायेगा.
जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ओल्ड मालदा ब्लॉक की नारियाली से धरमपुर तक 20 किमी लंबी सड़क का निर्माण 8 मई 2017 को शुरु किया गया था. इसके लिये एक करोड़ 12 लाख 60 हजार रुपए मंजूर किये गये. इसके अलावा पांच साल तक सड़क की मरम्मत के लिये अलग से राशि निर्धारित की गयी है. निर्देश के अनुसार काम शुरु होने के एक साल में ही सड़क निर्माण पूरा करने की बात थी. लेकिन अभी तक सड़क जस की तस बनी हुई है.
धरमपुर के आम उत्पादक किसान निजामुद्दीन अहमद, शाबीर शेख और मुजाहार शेख का कहना है कि इस क्षेत्र के अधिकतर किसान आम उत्पादन पर ही निर्भर हैं. लेकिन सड़क बदहाल होने के चलते वाहनों को लाने में काफी असुविधा हो रही है. उल्लेखनीय है कि जून के प्रथम सप्ताह में ही गोपालभोग, हिमसागर, लक्खनभोग, आम्रपाली किस्म के आमों को तोड़ने का काम चल रहा है. किसानों का कहना है कि फिलहाल आमों को पैकेटबंद कर बागान में ही रखा गया है. लेकिन तेज गर्मी के चलते उनके खराब होने की आशंका बनी रहती है. इससे लाखों रुपए का नुकसान होगा.
मालदा जिला परिषद की सभाधिपति सरला मुर्मू ने बताया कि सड़क का काम क्यों बंद है इसकी खोजबीन की जायेगी. ठेकेदार एजेंसी से भी बात की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement