Advertisement
छि ममता छि: के पोस्टर से पाट देंगे बंगाल
कोलकाता : मुख्यमंत्री की आेर से आए दिन सार्वजनिक मंचों से खुद को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने से तिलमिलाए भाजपा नेता मुकुल राय ने रविवार को ममता बनर्जी पर जमकर सियासी निशाना साधा़ दरअसल, तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए मुकुल राय पर ममता बनर्जी जब भी हमला बोलती हैं तो उनका नाम नहीं […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री की आेर से आए दिन सार्वजनिक मंचों से खुद को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने से तिलमिलाए भाजपा नेता मुकुल राय ने रविवार को ममता बनर्जी पर जमकर सियासी निशाना साधा़ दरअसल, तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए मुकुल राय पर ममता बनर्जी जब भी हमला बोलती हैं तो उनका नाम नहीं बल्कि अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर संबोधित करती रहीं हैं.
इसी तरह सियासी छायावादी हमले की परंपरा मुकुल राय भी बरकरार रखे हुए थे. लेकिन सियासी हिंसा में पुरूलिया के त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार की हत्या के खिलाफ कोलकाता के आईसीसीआर के नव बंग नामक संगठन के बैनर तले आयोजित परिचर्चा सभा में मुकुल ने ममता बनर्जी का नाम लेकर जमकर निशाना साधा़
उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में गोलीकांड के बाद पश्चिम बंगाल में छी: बुद्धदेव छी: का पोस्टर लगवाने वाली ममता भी उसी राह पर हैं़ राय ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में अब तक मुख्यमंत्री 69 लोगों की राजनीतिक हत्याएं करा चुकी है. ऐसे में ममता बनर्जी के खिलाफ छी: ममता छी: के पोस्टर से बंगाल को पाट देने में हमे कोई गुरेज नहीं है़
मुकुल ने ममता बनर्जी की दोहरी नीति का खुलासा करते हुए कहा कि कर्नाटक में चुनाव के बाद जब भारतीय जनता पार्टी को राज्यपाल सरकार बनाने को आमंत्रित करते हैं तो ममता कहती हैं कि वहां पर हार्स ट्रेडिंग हो रही है. लेकिन वही पंचायत चुनाव में पुरुलिया के चार विजेता भाजपा उम्मीदवारों को अपनी पार्टी में शामिल करने और कांग्रेस के 12 विधायक जो विधान सभा में खुद को कांग्रेस का विधायक बताते हैं और बाहर आकर तृणमूल का झंडा लेकर घूमते हैं तो उस समय ममता कैसा महसूस करतीं हैं़
कांग्रेस के पूर्व विधायक मानस भुइंया को तृणमूल में शामिल करने की घटना को ममता बनर्जी क्या हार्स ट्रेडिंग नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जब महेशतला में चुनाव करवाता है तो वहां हिंसा की एक भी घटना नहीं होती है और राज्य चुनाव आयोग जब पंचायत चुनाव संपन्न कराता है तो थोक के भाव में लोगों की हत्याएं होती हैं.
हकीकत यह है कि ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को मजाक बनाकर रख दिया है़ कभी लालकृष्ण आडवाणी को लेकर वाममोर्चा पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाने वाली वर्तमान मुख्यमंत्री सत्ता में आने के बाद विरोधी दलों को पुलिस और गुंड़ों से दमन करा रही हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं. यह उनको दोहरे चरित्र को दर्शाता है.
परिचर्चा सभा को कैलाश विजयवर्गीय, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इसका आयोजन नव बंग की ओर से किया गया. परिचर्चा सभा का विषय था पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या था
सीएम की कुर्सी भी गंवायेंगी ममता : कैलाश
कोलकाता. प्रदेश भाजपा की पहल पर दक्षिण 24 परगना (पश्चिम) में भाजपा के पंचायत चुनाव में जीतनेवाले 200 से अधिक विजेताओं को सम्मानित किया गया. विजेताओं को यह सम्मान डायमंड हार्बर के रवींद्र भवन में दिया गया. खुद पश्चिम बंगाल के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों से सम्मान पाकर लोग खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे थे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, जिला के पर्यवेक्षक राजेश यादव और जिलाध्यक्ष अभिजीत दास भी मौजूद थे. समारोह में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हिंसा के इस माहौल में तमाम तरह की दिक्कतों का मुकाबला करते हुए कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस को हराकर जीत हासिल की है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाये, कम है.
पार्टी उन्हें आश्वस्त करती है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की रक्षा करने के लिए हर तरह से उनके साथ है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा का जिस तेजी से उत्थान हो रहा है, उससे लग रहा है कि वर्ष 2019 में डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से अभिषेक बनर्जी नहीं जीत पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement