Advertisement
निर्दल विजेता को लेकर पार्थ के पास पहुंचे कुणाल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष फिर से सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेते हुए कूचबिहार जिला परिषद में विजेता निर्दल उम्मदवार कृष्णकांत बर्मन को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के पास पहुंचे और कृष्णकांत को वापस पार्टी में शामिल कराने का अनुरोध किया. उल्लेखनीय है […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष फिर से सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेते हुए कूचबिहार जिला परिषद में विजेता निर्दल उम्मदवार कृष्णकांत बर्मन को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी के पास पहुंचे और कृष्णकांत को वापस पार्टी में शामिल कराने का अनुरोध किया.
उल्लेखनीय है कि कृष्णकांत बर्मन को तृणमूल कांग्रेस ने इस बार टिकट नहीं दिया था. वह निर्दल चुनाव लड़े और जीत कर वापस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. वह साल 2013 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर जिला परिषद में वाइस चेयरमैन बने थे. खबर है कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें भाजपा में शामिल होने का आॅफर दिया गया था. लेकिन वह पहले से ही कुणाल घोष के संर्पक में थे. कुणाल ने अपनी सांसद निधि से कृष्णकांत के अनुरोध पर एक स्कूल और एक पुल बनाने के लिए सहायता दी थी.
इसके अलावा बाढ़ के समय में भी काफी मदद की थी. कुणाल ने कहा कि अतीत में जो हुआ, सो हुआ. उनका तृणमूल कांग्रेस परिवार में रहना ही सही होगा. कुणाल की पहले पर पार्थ चटर्जी से मुलाकात हुई. कुणाल ने कहा कि अगर पुराने कार्यकर्ताओं को अहमियत मिलती है, तो पार्टी को निर्दल की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. पार्थ चटर्जी ने कुणाल घोष को इस बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement