हावड़ा, पश्चिम बंगाल: माकपा के एक प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाते हुए रविवार रात कहा कि हावड़ा लोकसभा के लिए उपचुनाव के दौरान टीएमसी के एजेंटों ने माकपा कार्यालय में हंगामा किया.
माकपा प्रत्याशी सृदीप भट्टाचार्य ने कहा कि दोपहर से पहले तक तो मतदान शांतिपूर्वक हुआ लेकिन बाद में तृणमूल कांग्रेस के हथियारबंद लोगों ने लिलुआ में माकपा समर्थकों को कथित तौर पर पीटा और पार्टी कार्यालय में हंगामा किया. दोपहर बाद इलाके में मतदान तेज हो गया था.
उन्होंने आरोप लगाया ‘एक बूथ से हमारे एक एजेंट को बाहर निकाल दिया गया और पीठासीन अधिकारी के समक्ष वह शिकायत भी दर्ज नहीं करा सका.’ भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तरी हावड़ा, बल्ली, संकरैल (सुरक्षित), पांचला और दक्षिण हावड़ा में मतदान केंद्रों में धांधली हुई.
पुलिस ने कहा कि कोई आधिकारिक शिकायत अब तक नहीं मिली है. हावड़ा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान प्रसून बनर्जी को और कांग्रेस ने अधिवक्ता सनातन मुखर्जी को टिकट दिया है.