Advertisement
सीमा से लाखों के विदेशी पक्षी जब्त, बांग्लादेश से उत्तर 24 परगना के रास्ते लाया जा रहा था कोलकाता
कोलकाता : बांग्लादेश सीमा से पक्षियों की तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने लाखों की विदेशी कीमती पक्षियों को जब्त किया है. इनमें ऑस्ट्रेलियन से लेकर ब्राजील व दक्षिण अफ्रीकी के कई पशु-पक्षी शामिल हैं. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बांग्लादेश सीमा […]
कोलकाता : बांग्लादेश सीमा से पक्षियों की तस्करी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने लाखों की विदेशी कीमती पक्षियों को जब्त किया है. इनमें ऑस्ट्रेलियन से लेकर ब्राजील व दक्षिण अफ्रीकी के कई पशु-पक्षी शामिल हैं.
डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि बांग्लादेश सीमा से सटे उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के रास्ते पशु तस्कर कोलकाता में विदेशी पक्षियों को सप्लाई करने के लिए ला रहे हैं.
इस जानकारी के बाद संदेह के आधार पर दक्षिण 24 परगना के भोजेरहाट में एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गयी. इसमें कार के अंदर से लाखों के कीमत की विदेशी पक्षी बरामद किये गये. उन्हें कहां ले जाया जा रहा था, इस बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement