कोलकाता: डीपीएस, रूबी पार्क के सीबीएसइ (दसवीं) के नतीजों में सभी छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. इस परीक्षा में कुल 463 छात्र बैठे. इनमें से 259 बोर्ड बेस्ड छात्रों के रूप में और 204 स्कूल बेस्ड छात्रों के रूप में परीक्षा में बैठे. कुल छात्रों में से 74 छात्रों (15.98 प्रतिशत) को अधिकतम ग्रेड के रूप में सीजीपीए 10 प्वाइंट्स मिले. 213 छात्रों को सीजीपीए 9 व उससे अधिक प्वाइंट्स मिले. स्कूल के सभी छात्रों ने सीजीपीए 5.4 व इससे ज्यादा प्वाइंट हासिल किये.
स्कूल के 155 छात्रों ने सेकेंड लैंग्वेज में अधिकतम ग्रेड ए1 हासिल किया. स्कूल के 116 छात्रों ने मैथमेटिक्स में अधिकतम ग्रेड ए1 हासिल किया. 116 छात्रों ने सोशल साइंस में अधिकतम ग्रेड ए1 हासिल किया. इसके अलावा बाकी 115 छात्रों ने साइंस में अधिकतम ग्रेड ए1 हासिल किया.
सीबीएसइ (दसवीं) स्कूल का औसतन परीक्षाफल सीजीपीए 8.5 प्वाइंट रहा. सभी छात्र परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ सफल हों, इसके लिए स्कूल के शिक्षक काफी समर्पित रहते हैं. साल भर स्कूल में छात्रों को बेहतर नतीजों के लिए तैयार किया जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अधिकांश छात्रों ने उच्चतम अंक हासिल किये. यह जानकारी स्कूलकी एक प्रेस-विज्ञप्ति में दी गयी है.