21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉच पुरस्कार में दक्षिण दिनाजपुर को पांचवां स्थान, महिला सभा व ऋण स्वीकृति मामले में बनाया रिकॉर्ड

बालुरघाट : स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को लेकर महिला सभा व ऋ ण स्वीकृति में उल्लेखनीय सफलता को देखते हुए दक्षिण दिनाजपुर जिले को स्कॉच पुस्कार के लिए चयन किया गया है. यह पुरस्कार आगामी 21 जून को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच जिला प्रशासनिक अधिकारी को यह पुस्कार दिया जायेगा. स्कॉच पुरस्कार […]

बालुरघाट : स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को लेकर महिला सभा व ऋ ण स्वीकृति में उल्लेखनीय सफलता को देखते हुए दक्षिण दिनाजपुर जिले को स्कॉच पुस्कार के लिए चयन किया गया है. यह पुरस्कार आगामी 21 जून को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के बीच जिला प्रशासनिक अधिकारी को यह पुस्कार दिया जायेगा. स्कॉच पुरस्कार प्रतियोगिता में दक्षिण दिनाजपुर को पांचवा स्थान मिला है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी शरद द्विवेदी ने पत्रकारों को दी.
इस बैठक में अतिरिक्त जिला शासक मृन्मय विश्वास, जिला डीआरडीसी योजना अधिकारी खालिद कैसर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रशासनिक सूत्रों से पता चला है कि चालू वर्ष में दक्षिण दिनाजपुर जिला प्रशासन के डीआरडीसी विभाग की ओर से स्वनिर्भर समूह के सदस्यों के साथ एक हजार से भी ज्यादा महिला सभा किया गया है. इसके 950 ग्रुप के लिए कुल 177 करोड़ रुपए ऋ ण स्वीकृत किया गया है.
जो सभी जिलों से ज्यादा है. जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय स्कॉच पुरस्कार के लिए आवेदन दिया गया. साथ ही स्कॉच पुरस्कार के लिए चालू महीने के 15 मई को दो सफल प्रॉजेक्ट जमा किया गया. उन सभी विषयों की जांच-पड़ताल के बाद प्रतियोगिता में दक्षिण दिनाजपुर जिले को पांचवां स्थान मिला है.
जिला शासक शरद द्विवेदी ने बताया कि जिले के स्वनिर्भर समूह की महिलाओं के साथ महिला सभा के जरिए जिला प्रशासन से सीधे तौर पर संपर्क में 220 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. यह सर्वोच्च रिकॉर्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें