Advertisement
पेड़ और दीवार ढहने से दो लोगों की मौत, सैकड़ों मकान और बिजली के पोल ध्वस्त
मालदा : सोमवार रात को भारी बारिश और आंधी तूफान ने मालदा जिले में जमकर तबाही मचाई है. इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. दर्जनों की संख्या में पेड़ भी गिरे हैं. मालदा शहर तथा इसके आसपास के इलाकों में पेड़ गिरने से […]
मालदा : सोमवार रात को भारी बारिश और आंधी तूफान ने मालदा जिले में जमकर तबाही मचाई है. इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. दर्जनों की संख्या में पेड़ भी गिरे हैं. मालदा शहर तथा इसके आसपास के इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली के पोल को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है.
जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने जिले के सभी बीडीओ से रिपोर्ट मंगाई है. उन्होंने बताया है कि तूफान में पेड़ तथा दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है .नुकसान के सही आंकड़ा का भी पता नहीं चल सका है .सभी ब्लॉक के बीडीओ से रिपोर्ट मंगाई गई है. उसके बाद ही नुकसान के आंकड़ा का पता चल सकेगा.
इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9:00 बजे पूरे मालदा जिले में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी. कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है .इसी क्रम में एक टोटो में सवार होकर झलझलिया इलाके से एक महिला रेलवे कॉलोनी की ओर जा रही थी. इसी दौरान आंधी तूफान में एक बड़ा पेड़ टोटो पर गिर गया. जिसमें दबकर 41 वर्षीय अनिमा घोष नामक एक महिला की मौत हो गई. वह टोटो में अकेले थी. जबकि टोटो चालक बाल-बाल बच गया. टोटो को भी नुकसान पहुंचा है. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बाद में पुलिस तथा प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से भारी पेड़ को टोटो से हटाया गया. उसके बाद महिला का शव बरामद किया गया. एक अन्य घटना में शहर के रथबाड़ी इलाके में दीवार गिरने से अनूप साहा( 32) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई 1उसका घर उत्तर 24 परगना के गायघाट इलाके में है1 वह रथबाड़ी इलाके के एक होटल में काम करता था. तूफान के समय वह एक खाली मकान के किनारे छिपा हुआ था. उसी समय दीवार गिरने से वह उसमें दब गया .उसकी मौत हो गई. आंधी तूफान से आम के पेड़ को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आम की फसल की भारी तबाही हुई है.
धान एवं पाट के फसल को भी काफी नुकसान हुआ है .भारी नुकसान से यहां के किसान परेशान हैं. इंग्लिश बाजार, मानिकचक, रतुआ आदि ब्लॉक में भी आंधी एवं तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है. इन इलाकों में करीब 100 कच्चे घर तबाह हो गए हैं. जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया है कि प्राकृतिक आपदा से मुकाबले के लिए प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है. ब्लॉक प्रशासन को भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि कृषि के नुकसान का आंकड़ा अभी नहीं मिला है. रिपोर्ट मिलने के बाद पूरी जानकारी राज्य सरकार को भेज दी जाएगी.
रायगंज प्रखंड में जनजीवन प्रभावित विद्युत आपूर्ति बाधित, पेड़ों के धराशायी होने से आवागमन भी बाधित
रायगंज : बीती रात आयी तेज हवा और बारिश के चलते उत्तर दिनाजपुर जिले का रायगंज प्रखंड क्षेत्र प्रभावित रहा. इसके चलते सैकड़ों घरों के छप्पड़ उड़ गये. बहुत सी जगह पेड़ उखड़ गये हैं जबकि कई इलाकों में बिजली के खंभे गिर गये हैं. कई जगह तारों के टूटने से बिजली सेवा प्रभावित हुई है. पेड़ों के धराशायी होने से आवागमन भी बाधित हुई है.
मंगलवार की सुबह से ही प्रशासनिक पहल के चलते सड़कों से पेड़ हटाकर यातायात को बहाल करने का काम चल रहा है. रायगंज शहर में भी कई जगह पुराने पेड़ों के गिरने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. इस प्राकृतिक आपदा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक प्रभावित लोगों की मदद को सामने आ रहे हैं. सबसे अधिक इस आंधी-पानी से रायगंज सदर ब्लॉक के बरुआ, कमलाबाड़ी एक नंबर, बिन्दोल ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. जनप्रतिनिधि प्रभावितों में राहत सहायता और पॉलीथिन देने की व्यवस्था कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement