29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपप्रधान का प्रस्ताव ठुकराने पर तृणमूल नेता को पीटा

मालदा : तृणमूल के एक विजयी उम्मीदवार को स्थानीय भाजपा नेताओं ने उप-प्रधान बनाने का लालच दिया है. इस प्रस्ताव को मानने से इंकार करने पर तृणमूल उम्मीदवार के साथ मारपीट भी की गई है. सोमवार रात यह घटना मानिकचक थाना के चौकी मिरजादजपुर ग्राम पंचायत के धमरपुर इलाके में घटी है. मारपीट में घायल […]

मालदा : तृणमूल के एक विजयी उम्मीदवार को स्थानीय भाजपा नेताओं ने उप-प्रधान बनाने का लालच दिया है. इस प्रस्ताव को मानने से इंकार करने पर तृणमूल उम्मीदवार के साथ मारपीट भी की गई है. सोमवार रात यह घटना मानिकचक थाना के चौकी मिरजादजपुर ग्राम पंचायत के धमरपुर इलाके में घटी है. मारपीट में घायल तृणमूल के पंचायत सदस्य महताब शेख (38) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ थाने में नाaमजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
पुलिस तथा स्थानीय पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी मिरजादजपुर ग्राम पंचायत में कुल सीटों की संख्या 17 है. इनमें से तृणमूल कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है. बाकी सीटों पर भाजपा, कांग्रेस तथा सीपीएम का कब्जा है. मारपीट में घायल तृणमूल पंचायत सदस्य महताब शेख को 10 नंबर सीट से जीत हासिल हुई है. इस ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम त्रिशंकु हुआ है. बोर्ड गठन के लिए भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस की ओर से जोरदार कोशिश की जा रही है. दोनों ही दलों के नेता दूसरी पार्टियों के सदस्यों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं.
आरोप है कि भाजपा नेता महताब शेख को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा का समर्थन करने के लिए उनको उप-प्रधान की कुर्सी देने का भी लालच दिया गया. घायल तृणमूल उम्मीदवार ने बताया है कि सोमवार की रात वह पार्टी का काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे. उसी समय कुछ बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया. धर्मपुर बस स्टैंड के पास उनकी मोटरसाइकिल रोक दी गई. बदमाशों ने उनको हंसुआ तथा रॉड से पीटा.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के कुछ नेता कई दिनों से उनको अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रस्ताव दे रहे हैं. उनको उप-प्रधान बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया जिसे उन्होंने मानने से इंकार कर दिया. इसी कारण से उनके साथ मारपीट की गई. दूसरी ओर भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
भाजपा जिला कमेटी के सचिव संतोष मंडल का कहना है कि इस मामले में भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है. जमीन विवाद के कारण उन पर हमले की घटना घटी है. दूसरी ओर मानिकचक थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें