25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा को व्यापार बनने से रोकें : पूर्णेंदू बसु

कोलकाता : शिक्षाविद् शिक्षा को व्यापार बनाने की बजाए छात्रों के भविष्य को बेहतर करने में मदद करें. शिक्षा जगत के लिए पर्याप्त काउंसिलिंग नहीं हो पा रही है. उद्योग-छात्र-शिक्षण संस्थानों को एक मंच पर आना होगा. यह बात राज्य तकनीकी शिक्षा, ट्रेनिंग व कौशल विकास मंत्री पूर्णेंदू बसु ने शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम […]

कोलकाता : शिक्षाविद् शिक्षा को व्यापार बनाने की बजाए छात्रों के भविष्य को बेहतर करने में मदद करें. शिक्षा जगत के लिए पर्याप्त काउंसिलिंग नहीं हो पा रही है. उद्योग-छात्र-शिक्षण संस्थानों को एक मंच पर आना होगा. यह बात राज्य तकनीकी शिक्षा, ट्रेनिंग व कौशल विकास मंत्री पूर्णेंदू बसु ने शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एजुकेशन इंटरफेस-2018 कार्यक्रम के दौरान कहीं.
इस दौरान राज्य उर्जा मंत्री के शोभन देव चटर्जी ने कहा कि अभी भी देश में बच्चे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं, हमें इस मानसिकता को बदलना होगा. बच्चों का भविष्य संवारने में माता-पिता की अहम भूमिका होती है. आज भी अभिभावक बच्चों की रुचि जाने बिना उनपर अपनी पसंद थोपकर डॉक्टर व इंजीनियर बनने के लिए दबाव बनाते हैं़ लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए़ उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि पहले खुद को पढ़ाई के लिए तैयार करें फिर भविष्य की तैयारी करें.
वहीं मौके पर मौजूद राज्यमंत्री उज्जवल विश्वास ने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक बंगाल के छात्रों को राज्य से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन राज्य सरकार के प्रयास से हालात बदल गये हैं़ इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ प्रोफेसनल एकेडमिक इस्ट्यूशन के प्रेसिडेंट तरनजीत सिंह, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वायस चांसलर शैकत माइत्रा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व निदेशक अजय कुमार राय, सत्यम राय चौधरी, आलोक तिब्रेवाल, दिपक सिन्हा राय व अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें