Advertisement
जोड़ाबागान में दो बाइकर्स की मौत
कोलकाता : जोड़ाबागान में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना जोड़ाबागान थाना अंतर्गत रवींद्र सरणी व नीमतल्ला घाट स्ट्रीट क्रॉसिंग में शनिवार देर रात 2.30 बजे की है. मृत युवकों के नाम ऋषभ झुनझुनवाला (16) निवासी बलराम […]
कोलकाता : जोड़ाबागान में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना जोड़ाबागान थाना अंतर्गत रवींद्र सरणी व नीमतल्ला घाट स्ट्रीट क्रॉसिंग में शनिवार देर रात 2.30 बजे की है. मृत युवकों के नाम ऋषभ झुनझुनवाला (16) निवासी बलराम दे स्ट्रीट और विष्णु साव (22) निवासी पाथुरियाघाटा स्ट्रीट बताये गये हैं, जबकि इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम अमित दास (22) निवासी पाथुरियाघाटा स्ट्रीट है.
घटना की खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बाइक में सवार होकर जा रहे थे. अचानक देर रात 2.30 बजे के करीब रवींद्र सरणी व नीमतल्ला घाट स्ट्रीट क्रॉसिंग पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सिर पर हेलमेट नहीं होने के कारण तीनों को गंभीर चोटें आयीं.
तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में एक किशोर भी शामिल है. इस घटना की सूचना मृतक के परिवारवालों को दे दी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद से तीनों परिवार में शोक की लहर व्याप्त है.
कोलकाता पुलिस के फैटल स्क्वाड ट्रैफिक पुलिस (एफएसटीपी) की टीम मामले की जांच का भार अपने हाथों में लेकर इलाके के सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक फरार वाहन का पता नहीं चल सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement