केनिंग : सारधा समूह की पोंजी योजना के एक शीर्ष अधिकारी को आज कोलकाता के बाहरी क्षेत्र पूर्ब जाधवपुर से गिरफ्तार किया गया. वह पिछले दो महीने से फरार था. पुलिस ने आज कहा कि अरिंदम दास उर्फ बुम्बा को कल रात पूर्ब जाधवपुर में एक स्थान से भागने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों ने कहा कि उसने सारधा समूह के मुख्यालय में धन जमा नहीं करके दक्षिण 24 परगना जिले के हजारों निवेशकों को कथित रुप से ठगा था. सारधा समूह के अध्यक्ष सुदीप्त सेन ने भी आरोप लगाया है कि जिले के निवेशकों से धन जमा करने के मामलों पर गौर करने वाला मुख्य अधिकारी दास धन चुराता था.
सूत्रों ने कहा कि एक आटोरिक्शा चालक दास ने शुरुआत में चिटफंड कंपनी के लिए संपत्ति खरीदी और बाद में कथित रुप से धन चुरा लिया. बरुईपुर के उपसंभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट देवदीप मन्ना ने आज अदालत में पेश किये गये दास को 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.