18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद दिलीप घोष मेरे से संपर्क रखकर चल रहे हैं : पार्थ

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव डॉ पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं कि नहीं, यह बात दिगर है, लेकिन खुद दिलीप घोष मेरे संपर्क में हैं, क्योंकि शेर उसी वन में शिकार करता है, जहां खाना होता है. […]

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव डॉ पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं कि नहीं, यह बात दिगर है, लेकिन खुद दिलीप घोष मेरे संपर्क में हैं, क्योंकि शेर उसी वन में शिकार करता है, जहां खाना होता है. सूखे वन में शेर शिकार नहीं करता.
उन्होंने कहा कि उनका दावा सुनकर अवाक होना स्वाभाविक है, क्योंकि कमजोर के साथ कोई गठबंधन करता है क्या? जो लोग नीति आदर्श नहीं मानते. वामपंथियों और कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हैं, उनके साथ कोई भला जाता है क्या ?
तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जितनी हिंसा हुई और कुप्रचार हुआ. उतना ही जनसमर्थन बढ़ा है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में शांति और सौहार्द का वातावरण बना हुआ है. इसको तृणमूल कांग्रेस किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने देगी.
जब उनसे पूछा गया कि कई जगहों पर तृणमूल कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों को हरा कर निर्दल उम्मीदवार जीते हैं. उनलोगों को तृणमूल कांग्रेस क्या पार्टी में लेगी? इस सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि निर्दल उम्मीदवारों की संख्या क्यों बढ़ी है. इसका हमलोग विश्लेषण करेंगे. निर्दल उम्मीदवारों की संख्या माकपा और कांग्रेस से अधिक है.
यह महत्वपूर्ण है. ऐसा क्यों हुआ, इसकी हमलोग जांच कर रहे हैं. पार्टी की कहीं सांगठनिक कमी रही होगी तो उसको हमलोग दूर करेंगे, क्योंकि पश्चिम बंगाल में विकास के लिए जरूरी है शांति का माहौल. भाजपा वाले तो 34 सालों के वामपंथी अत्याचार को नहीं देखे हैं. एक लंबे संग्राम के बाद ममता बनर्जी सरकार में आयी हैं. इस सरकार को हटाने के लिए कोई राजभवन जाकर राष्ट्रपति शासन की बात कर सकता है, लेकिन संग्राम को तो जनता याद रखी हुई है.
पार्थ ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में विकास को पहली कतार में लाया है. विरोधी बेवजह भय, आतंक, मिथ्याचार और अप्रचार कर रहा है. सांगठनिक ताकत नहीं होने के कारण घोट-जोट-कोर्ट का हथकंडा अपनाया जा रहा है. पैसों के बल पर बंगाल की जनता को खरीदने की कोशिश की जा रही है. यह काफी निंदनीय है. उनके मुताबिक यह सब भाजपा कर रही है. उसको इस काम में कांग्रेसी व वामपंथी मदद कर रहे हैं.
बावजूद इसके अगर कोई शुन्य से उठकर तीन पर पहुंच जाता है और खुद को नबंर दो कहते फिरता है तो क्या कहा जाये. झाड़ग्राम, पुरुलिया और जंगल महल के अन्य हिस्सों में भाजपा का उत्थान क्यों हुआ और हमलोग बेहतर परिणाम क्यों नहीं कर पाए इसका भी विश्लेषण हमलोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से लोगों ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है. उसको देखते हुए वह लोग इस जीत का श्रेय मां-माटी-मानुष को दे रहे हैं. उनका यह समर्थन हमलोगों का उत्साह और बढ़ा रहा है. लिहाजा ग्रामीण विकास की धारा को हम और आगे बढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें