Advertisement
कोलकाता से हथियार नालंदा पहुंचानेवाला गिरफ्तार
इच्छापुर राइफल फैक्टरी के हथियारों को माओवादियों को सप्लाई करने का मामला कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गिरोह के आठवें सदस्य को किया गिरफ्तार प्रमुख आरोपी अजय पांडेय का काफी भरोसेमंद साथी था भगवानी हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह के बाकी सदस्यों की एसटीएफ ने शुरू की तलाश कोलकाता : कोलकाता पुलिस […]
इच्छापुर राइफल फैक्टरी के हथियारों को माओवादियों को सप्लाई करने का मामला
कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने गिरोह के आठवें सदस्य को किया गिरफ्तार
प्रमुख आरोपी अजय पांडेय का काफी भरोसेमंद साथी था भगवानी
हथियार सप्लाई करनेवाले गिरोह के बाकी सदस्यों की एसटीएफ ने शुरू की तलाश
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने इच्छापुर राइफल फैक्टरी से स्क्रैप हथियारों के बिहार व झारखंड के माओवादियों को सप्लाई करने वाले में गिरोह से जुड़े एक और आरोपी गणेश पासवान उर्फ भगवानी जी (34) को गिरफ्तार किया है. वह बिहार के नालंदा स्थित गाजीपुर का रहनेवाला है. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की मदद से उसे एसटीएफ की टीम ने कुल्टी के बराकर से गिरफ्तार किया है. शुक्रवार सुबह उसे कोलकाता लाकर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे एक जून तक एसटीएफ की हिरासत में रखने का निर्देश दिया है.
एसटीएफ के डीसी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि इसके पहले राजेश कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें गणेश पासवान के नाम की जानकारी मिली थी. यह भी जानकारी मिली थी कि वह कई बार हथियार खरीदने कोलकाता आ चुका है.
कोलकाता से हथियार बस, ट्रेन व प्राइवेट कार से बिहार व नालंदा ले जाकर उसे गुप्त ठिकाने में रखता था. इसके बाद इन स्क्रैप हथियारों को फिटिंग करने के बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे पूरी तरह से इस्तेमाल के लिए उपयोगी बनाता था. इन्हीं ठिकाने पर फिनिश हथियारों को टेस्ट किया जाता था. इसके बाद गिरोह के प्रमुख आरोपी अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित के निर्देश के बाद हथियारों की डिलीवरी विभिन्न माओवादी व उग्रवादी संगठन के सदस्यों तक कर दी जाती थी. गिरफ्तार आरोपी को अपने हिरासत में लेने के बाद एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
इच्छापुर राइफल फैक्टरी में बने हथियारों के अच्छे क्वालिटी के स्क्रैप की सप्लाई बाहर करने के आरोप में पुलिस ने कुल सात लोगों को अब तक गिरफ्तार किया था. इसमें राइफल फैक्टरी के दो कर्मचारी भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement