18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल पंचायत चुनाव : मृतकों की सं‍ख्या बढ़कर 24 हुई

कोलकाता : पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. मृतकों में दो पूर्व मेदिनीपुर, एक उत्तर 24 परगना, एक दक्षिण 24 परगना तथा एक कूचबिहार के हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में राज्य के आठ जिलों में कुल 19 लोगों […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है. मृतकों में दो पूर्व मेदिनीपुर, एक उत्तर 24 परगना, एक दक्षिण 24 परगना तथा एक कूचबिहार के हैं. उल्लेखनीय है कि सोमवार को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में राज्य के आठ जिलों में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले में एक और युवक की मौत हो गयी. सोमवार की शाम को जसुर इलाके में उक्त युवक के साथ मारपीट की गयी थी. घटना स्थल पर ही उज्जवल सूर की मौत हुई थी. मंगलवार की सुबह बारासात अस्पताल में घायल हालत में भर्ती 42 वर्षीय तृणमूल समर्थक सुशील दास की मौत हो गयी. सुशील दास दक्षिण हाबरा के रहने वाला था. वह रात से ही बारासात अस्पताल के आइसीसीयू में भर्ती था. सुशील व उज्जवल दोनों ही तृणमूल समर्थक थे.

तृणमूल कांग्रेस मौत के लिए भाजपा को दोषी करार दिया है. दूसरी ओर, सोमवार की रात पूर्व मेदिनीपुर के भगवानपुर में बम बांधते दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के परिवार व ग्रामीणों का दावा है कि दोनों ही तृणमूल समर्थक हैं, हालांकि तृणमूल दोनों को माकपा समर्थक करार दिया है. दूसरी ओर, मंगलवार की सुबह दक्षिण 24 परगना के जयनगर में एक तृणमूल कांग्रेस के समर्थक का मृत देह पाया गया. मृत युवक का नाम साबिर अली शेख है. सोमवार को जयनगर 2 नंबर ब्लॉक के कुलतली थाना के चुपरी झागरा ग्राम पंचायत में उस पर वोट लूटने का आरोप लगा था.
इस कारण मतदान बंद हो गया था. देर रात को उसी बूथ के पास के खेत में सबीर अली का देह बरामद किया गया. अभी भी दो तृणमूल कार्यकर्ता लापता हैं. तृणमूल माकपा व एसयूसीआइ पर आरोप लगा रही है. दूसरी ओर, पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक के शहीद मातंगिनी ब्लॉक के डिमारी बाजार इलाके में सोमवार की रात को माकपा जिला कमेटी के सदस्य चित्त खान के घर पर तोड़फोड़ करने व लूटपाट करने का आरोप लगा है. इसके साथ बाशदा इलाके में एक निर्दल उम्मीदवार के घर पर लूटपाट करने भी अरोप लगा है. अन्य ओर, कूचबिहार के सिताई में एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी. मृतक का नाम जिन्नादुल हक (37) है. सोमवार को चुनावी हिंसा के दौरान बुरी तरह से घायल हो गया था. सिलीगुड़ी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें