Advertisement
उत्तर 24 परगना : 3048 सीटों के लिए उतारे 7500 पुलिसकर्मी
कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर 24 परगना जिले में ग्राम पंचायत में 2575 सीटों, पंचायत समिति में 425 और जिला परिषद के 48 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. इसे लेकर रविवार सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस की ओर से टहलदारी व रूट मार्च शुरू कर दी गयी. सुरक्षा […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर 24 परगना जिले में ग्राम पंचायत में 2575 सीटों, पंचायत समिति में 425 और जिला परिषद के 48 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. इसे लेकर रविवार सुबह से ही जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस की ओर से टहलदारी व रूट मार्च शुरू कर दी गयी. सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से कुल साढ़े सात हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसे मद्देनजर पूरी तैयारी की गयी है.
विभिन्न इलाकों में पुलिस ने किया रूट मार्च
रविवार सुबह से ही उत्तर 24 परगना के आमडांगा, हाबरा वन, हाबरा टू, बैरकपुर वन, बैरकपुर टू, बारासात वन, बारासात टू, स्वरूपनगर, गाइघाटा, बशीरहाट, हाड़ोवा, राजारहाट, देगंगा, बादुरिया, बागदा, बनगांव, संदेशखाली वन, संदेशखाली टू, हिंगलगंज और हासनाबाद सहित विभिन्न इलाकों में पंचायत चुनाव से 24 घंटे पहले विभिन्न इलाकों में पुलिस ने रूट मार्च किया. खासकर अति संवेदनशील इलाकों में अधिक टहलदारी की गयी.
एक नजर
कुल पुलिस -7.5 हजार
कुल मतदाता-33,42,274
मतदान परिसर-2449
मतदान केंद्र-3717
कुल 3717 मतदान केंद्रों समेत आसपास इलाके में सभी जगहों पर चप्पे-चप्पे पर हर जगह पुलिस की तैनाती की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी इलाकों में टहलदारी की जा रही है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है.
सी सुधाकर, पुलिस अधीक्षक, उत्तर 24 परगना
कई जगहों पर रूट मार्च
कोलकाता. राज्य में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. मतदान 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों और 31,827 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए होगा. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.
केशपुर, बेलदा, दाँतन, चंद्रकोना सहित कई इलाकों में पुलिस को रुट मार्च करते हुए देखा गया. असम, ओड़िशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से आये करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को राज्य के विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के कई जगहों राज्य सशस्त्र बलों की ओर से रूट मार्च किया गया. इधर, राज्य चुनाव आयोग ने अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों के आसपास कड़ी नजरदारी का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement