Advertisement
तेज हवा के साथ हुई बारिश, जलजमाव
कई जगहों पर जल जमाव, गिरा पेड़ कोलकाता. अप्रैल महीने के मध्य से ही महानगर में भीषण गरमी पड़ रही है. गरमी का प्रकोप मई में भी जारी है. इस बीच, रविवार अपराह्न तेज हवा के साथ बारिश ने महानगरवासियों को प्रचंड गरमी से राहत दी है. हालांकि तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश के […]
कई जगहों पर जल जमाव, गिरा पेड़
कोलकाता. अप्रैल महीने के मध्य से ही महानगर में भीषण गरमी पड़ रही है. गरमी का प्रकोप मई में भी जारी है. इस बीच, रविवार अपराह्न तेज हवा के साथ बारिश ने महानगरवासियों को प्रचंड गरमी से राहत दी है. हालांकि तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश के कारण महानगर नगर में कई जगहों पर जम जमाव की समस्या देखी गयी, जबकि कुछ स्थानों पर पेड़ और टहनियों के गिरने के कारण यातायात प्रभावित व्यवस्था प्रभावित हुई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर के 116 संतोषपुर स्थित सर्वे पार्क के पास अपने स्थान से एक पेड़ उखड़ कर गिर गया.
वहीं, मल्लिक बाजार-पार्क स्ट्रीट क्राॅसिंग के निकट ट्राम का ओवर हेड तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा. वहीं, 3/4 सीडी गुप्ता लेन में तीन मंजिली इमारत पर बिजल गिरने के कारण इलाके में अफरातफरी फैल गयी. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसकी खबर मिलते ही स्थानीय थाना तथा सीइएससी के कर्मी मौके पर पहुंचे.
इन जगहों पर हुअा जल जमाव :
मूसलधार बारिश के कारण महानगर ठनठनिया काली मंदिर, एमजी रोड, बालीगंज, कांकुरगाछी अंडरपास, धर्मतल्ला ट्राम डिपो, उल्टाडांगा अंडरपास, मुक्ताराम बापू स्ट्रीट समेत कई अन्य इलाकों में भी जल जमाव की समस्या देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement