18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीएमओ ने चांचल थाने में दर्ज करायी शिकायत

मालदा : चांचल दो नंबर ब्लॉक के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी (बीएमओएच) तौसीफ इस्लाम बीते 10 दिनों से लापता हैं. जिला स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों ने उनके मोबाइल फोन पर और परिवार के साथ संपर्क किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मालदा जिले के सहायक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (एसीएमओ) ने चांचल थाने में बीएमओएच […]

मालदा : चांचल दो नंबर ब्लॉक के ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी (बीएमओएच) तौसीफ इस्लाम बीते 10 दिनों से लापता हैं. जिला स्वास्थ्य कार्यालय के अधिकारियों ने उनके मोबाइल फोन पर और परिवार के साथ संपर्क किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मालदा जिले के सहायक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (एसीएमओ) ने चांचल थाने में बीएमओएच की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बीएमओएच के लापता होने से उनके ब्लॉक के 58 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन अटक गया है.
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन बनाने के लिए बीएमओएच के दस्तखत की जरूरत होती है. लेकिन बीते 30 अप्रैल से उनका कोई पता नहीं है. इसकी वजह से ब्लॉक के स्वास्थ्यकर्मियों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है. फिलहाल तौसीफ इस्लाम की जगह बीएमओएच की जिम्मेदारी प्रसेनजीत हालदार को दी गयी है. उन्होंने बताया कि वेतन की समस्या का हल कर लिया गया है.चांचल महकमा स्वास्थ्य कार्यालय से पता चला है कि मालतीपुर ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सक सह बीएमओएच तौसीफ इस्लाम गत 30 अप्रैल से रहस्यजनक ढंग से लापता हैं.
उनका घर मालदा शहर में है, लेकिन नौकरी के लिहाज से वह चांचल में स्वास्थ्य विभाग के एक क्वार्टर में रहते हैं. उनके अचानक लापता होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने इसकी खबर ऊपर के अधिकारियों को दी.चांचल थाने के आइसी सुकुमार मिश्र ने बताया कि चिकित्सक के घर पर संदेश भेजा गया है. मामले की छानबीन के करने के बाद उपयुक्त कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें