Advertisement
दुर्गापुर में पार्किंग स्टैंड मैनेजर की हत्या
दुर्गापुर : ओवेन थाना अंतर्गत यादव पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को दिनदहाड़े पार्किंग स्टैंड मैनेजर विष्णु थापा (38) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमले में विष्णु का पड़ोसी शेख विपुल घायल हुआ है. आरोप है कि कुख्यात अपराधी दीपक साव ने वारदात को अंजाम दिया.कहा जा रहा है कि दीपक साव ने […]
दुर्गापुर : ओवेन थाना अंतर्गत यादव पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को दिनदहाड़े पार्किंग स्टैंड मैनेजर विष्णु थापा (38) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हमले में विष्णु का पड़ोसी शेख विपुल घायल हुआ है.
आरोप है कि कुख्यात अपराधी दीपक साव ने वारदात को अंजाम दिया.कहा जा रहा है कि दीपक साव ने वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक विष्णु की स्कूटी लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, दीपक साव ने िवष्णु से रंगदारी की मांग की थी. विष्णु ने इसकी शिकायत थाने में की थी. इसके बावजूद उसकी रक्षा नहीं हो सकी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतक की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक पुलिस आयुक्त (इस्ट) विमल कुमार मंडल ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तथा नाकेबंदी जारी है. शीघ्र ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा.
कैसे हुई घटना: सोमवार को 11:30 बजे विष्णु थापा और उनके मित्र शेख विपुल स्कूटी से अपने पार्किंग स्टैंड जा रहे थे. कथित तौर पर अचानक दीपक साव सामने से आया और उनकी स्कूटी रोक दी. इसके पहले कि दोनों संभल पाते, आरोप है कि दीपक ने रिवॉल्वर निकाल कर स्कूटी पर आगे बैठे विष्णु पर फायरिंग शुरू कर दी.
दो गोली विष्णु को लगी. पहली पेट तथा दूसरी सिर में. घटनास्थल पर ही विष्णु की मौत हो गयी. विपुल को हाथ में गोली लगी. फायरिंग की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे. कथित तौर पर दीपक ने विष्णु की स्कूटी को स्टार्ट किया तथा फायरिंग करते हुए भाग निकला.
क्या है घटना का कारण
परिजनों के अनुसार, दुर्गापुर नगर निगम के पीसीबीएल पार्किंग में विष्णु मैनेजर का कार्य करता था. दीपक साव ने उससे हर महीने तीस हजार रुपये रंगदारी की मांग रखी थी. इसे लेकर विष्णु ने दीपक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
इसके बाद दीपक ने विष्णु को हत्या की धमकी दी थी. विष्णु के परिजनों ने कहा कि 23 अक्तूबर, 2016 को इसी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक चालक मदन चौहान की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस घटना में दीपक साव गिरफ्तार हुआ था. लेकिन छह माह के भीतर ही उसे जमानत मिल गयी. वह खुलेआम इलाके में घूम-घूम कर रंगदारी वसूल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement