कोलकाता : सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन से कोलकाता पुलिस अधिकारियों द्वारा घंटों पूछताछ में कई मुख्य तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारधा टूअर्स एंड ट्रैवल में टूर पैकेज के नाम पर सारधा रियल्टी में अवैध रूप से रुपये ट्रांसफर कराये जाते थे.
पैकेज के तहत यदि राशि एक लाख रुपये से ज्यादा होती थी, तो वे सारधा रियल्टी में जमा कराये जाते थे. टूर पैकेज की राशि एक लाख रुपये से कम होने पर रुपये सारधा टूअर्स एंड ट्रैवल के खाते में जमा होती थी. अधिकारियों का कहना है कि सुदीप्त के कार्यालय में छापेमारी के दौरान जब्त किये जाने वाले करीब 25 कंप्यूटरों में से लगभग 10 कंप्यूटरों की हार्डडिस्क को खंगाला जा चुका है.
बताया जा रहा है कि सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन व उसकी सहयोगी के खिलाफ शिकायत मामले में सात-आठ लोगों से पुलिस मुखातिब हो चुकी है. ध्यान रहे कि लेक थाने में एक एजेंट द्वारा सुदीप्त और देबजानी के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा शिकायत दर्ज करायी गयी थी.