23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से बचने के लिए पहनें हल्के रंग के कपड़े

कोलकाता : डेंगू के मच्छरों से बचना है तो गहरे रंग के कपड़े न पहनें, क्योंकि डेंगू के मच्छर गहरे रंग के कपड़ों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. कीट विशेषज्ञों के अनुसार एडीस एजिप्टी मच्छर के कारण लोग डेंगू की चपेट में आते हैं. यह मच्छर काले, नीला तथा लाल रंग के कपड़े पहननेवाले […]

कोलकाता : डेंगू के मच्छरों से बचना है तो गहरे रंग के कपड़े न पहनें, क्योंकि डेंगू के मच्छर गहरे रंग के कपड़ों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं. कीट विशेषज्ञों के अनुसार एडीस एजिप्टी मच्छर के कारण लोग डेंगू की चपेट में आते हैं.
यह मच्छर काले, नीला तथा लाल रंग के कपड़े पहननेवाले लोगों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं, क्योंकि वह 10 मीटर दूर से ही इन रंगों के कपड़ों की परछाई को देख लेता है, जिसके बाद वह ऐसे कपड़े पहननेवाले लोगों को अपना शिकार बनाता है. इसलिए बारिश के मौसम में खासकर ऐसे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. यह बातें कोलकाता नगर निगम के कीट विशेषज्ञ डॉ देवाशीष विश्वास ने कहीं. वह शनिवार निगम की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे.
सूर्योदय व सूर्यास्त के समय होते हैं एक्टिव
डॉ विश्वास ने कहा : यह मच्छर दिन में ज्यादा एक्टिव रहता है. खासकर सुबह सूरज उगते और शाम डूबते समय ये ज्यादा एक्टिव होते हैं. सुबह 6 से 9 बजे और शाम को चार बजे से 6 बजे तक एडीस एजिप्टी मच्छर लोगों डंक मारता है.
जागरूकता के लिए दिखायी जायेगी डॉक्यूमेंट्री
निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने कहा कि डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी जायेगी. इसके अलावा स्कूल कॉलेज के छात्रों को भी डॉक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी.
कपड़ों को अंधेरे में न सुखायें, मच्छर छिप सकते हैं
कपड़ों को अंधेरे में नहीं सुखाना चाहिए, इससे मच्छरों का कपड़ों में छुपना आसान हो जाता है. घरों के पर्दों के पीछे भी मच्छर छिप सकते हैं, क्योंकि आमतौर पर यह गहरे रंग के होते हैं और रोशनी से पर्दों के पीछे तक नहीं पहुंच पाती है. डार्क कलर के पर्दे मच्छरों का सबसे मुफीद ठिकाना है. ऐसे पर्दे हटा दें. डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू मच्छर ज्यादा ऊंचा नहीं उड़ सकता. यह अधिकतर हाथ या पांव में ही काटता है. ऐसे में पांवों और हाथों को ढककर रखना चाहिए.
इस मौके पर कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, निगम की चेयरपर्सन माला राय निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ टी के मुखर्जी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोल्ला, फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल के अलावा विभिन्न प्राइवेट नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, सरकार अस्पतालों के चिकित्सक भी हिस्सा लिये. निगम के अधिकारियों ने चिकित्सकों को डेंगू पीड़ित मरीजों की चिकित्सा के लिए केंद्र सरकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन के तहत इलाज करने की सलाह ही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें