Advertisement
मालदा : बेटी होने पर महिला के साथ अत्याचार
मालदा : बेटी के जन्म देने पर पति तथा ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या करने की कोशिश की. सोमवार रात यह घटना बामनगोला थाना डांगापाड़ा इलाके में घटी है. आरोप है कि पति तथा ससुराल वालों ने महिला को जलाकर मारने की कोशिश की जिसमें वह बुरी तरह से जल गई है. उसे […]
मालदा : बेटी के जन्म देने पर पति तथा ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या करने की कोशिश की. सोमवार रात यह घटना बामनगोला थाना डांगापाड़ा इलाके में घटी है. आरोप है कि पति तथा ससुराल वालों ने महिला को जलाकर मारने की कोशिश की जिसमें वह बुरी तरह से जल गई है.
उसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार वह महिला बुरी तरह से जल गई है. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का नाम संपा बीबी (20) है. उसके पिता का घर इंगलिश बाजार थाना के सादुल्लापुर इलाके में है. दो साल पहले उसकी शादी बामनगोला के डांगापाड़ा इलाके के रहने वाले मसीदुर रहमान के साथ हुई. उसकी छह महीने की एक बेटी भी है. आरोप है कि बेटी के जन्म लेने के बाद से ही पति तथा ससुराल के लोग उस पर अत्याचार करते थे. सोमवार को तो उसको जलाकर मारने तक की कोशिश की गई. मायके वालों का यह भी आरोप है कि पति तथा ससुराल के लोग पैसे लाने का दवाब भी डालते थे. कई बार आपस में बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. संपा के परिवार वालों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस बीच, पति के साथ ही ससुर हुसैन शेख तथा ननद नसीमा बीबी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. फिलहाल यह सभी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement