Advertisement
‘नाटकेर कान्ना’ कर रहे हैं विरोधी दल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पंचायत चुनाव के नामांकन में विरोधी दलों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर अत्याचार करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता ‘नाटकेर कान्ना’ कर रहे हैं यानी वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं. उच्च […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने पंचायत चुनाव के नामांकन में विरोधी दलों द्वारा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर अत्याचार करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता ‘नाटकेर कान्ना’ कर रहे हैं यानी वे घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. लोगों को दिगभ्रमित कर रहे हैं.
उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन भाजपा, कांग्रेस, पीडीएस व माकपा साढ़े दस बजे ही अदालत में पीटिशन दाखिल करने पहुंच गये कि उन लोगों को नामांकन पत्र दाखिल करने में बाधा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से अभी तक जनतंत्र की रक्षा करते तृणमूल कांग्रेस के पांच कार्यकर्ता की हत्या हुई है.
श्री चटर्जी ने सोमवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विरोधी दल राज्य में अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश कर रहा है. बाहर से लोगों को लाकर राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. झारखंड से सुपारी किलर लाकर तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है. इस बाबत पत्र राज्य चुनाव आयोग को देंगे. उन्होंने कहा कि विरोधी दल आरोप लगा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोधी दल के सदस्यों को नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं दिये हैं, तो फिर विरोधी दल विभिन्न सीटों पर 73 फीसदी नामांकन कैसे दाखिल कर लिये.
उन्होंने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से श्री घोष आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. ऐसे बयान पहले हर्मद भी नहीं देते थे. कांग्रेस व माकपा भाजपा का अनुसरण कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग ने अभी तक चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला क्यों नहीं दायर किया. उकसावेपूर्ण बयान के लिए उनके खिलाफ अापराधिक मामला दायर क्यों नहीं किया. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस राज्य चुनाव आयोग को पत्र देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement