कोलकाता : फाइनेंस करनेवाली एक कंपनी के दो कर्मचारियों ने ही कंपनी के साथ 26 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. आरोपी कर्मचारियों ने मध्य कोलकाता के बऊबाजार इलाके में एक शोरूम में काम करने के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद लालबाजार के बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय दफ्तर के मैनेजर अभिजीत सिन्हा ने बताया कि उनकी कंपनी के दो कर्मचारी अभिजीत साहा और सुमन कुंडू सेल्स विभाग में कार्यरत थे. अचानक उन्हें पता चला कि उनकी कंपनी से लोन लेनेवाले ग्राहकों के कागजात में हेरफेर कर इन दो कर्मचारियों ने कुल 26 लाख रुपये की ठगी की. ग्राहकों के कागजातों में हेरफेर कर कंपनी से इन सब ग्राहकों के नाम पर लोन पास करवा दिया था. इन लोन के बदले कर्मचारियों ने 80 हजार से एक लाख रुपये तक के महंगे मोबाइल फोन अपने एक अन्य पार्टनर संजय गुप्ता के घर में मंगवाया और सभी फोन को अन्य लोगों को बेचकर रुपये गायब कर दिये.
इधर, जिन ग्राहकों के बैंक अकाउंट से लोन का रकम लिया गया था. उन्हें पता चलने पर इसकी शिकायत उन्होंने फाइनेंस कंपनी में की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. घटना के बाद से थाने में शिकायत दर्ज होने से फरार कर्मचारियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.