Advertisement
एक बार भी नहीं हारे हैं 83 साल के गोपाल चंद्र नंदी
कोलकाता : राज्य के दासपुर से ताल्लुक रखनेवाले 83 साल के गोपाल चंद्र नंदी अपने 53 साल के राजनीतिक करियर में अपराजित रहे. उनकी राजनीतिक यात्रा 1965 में शुरू हुई थी और तब से लेकर आज तक एक भी पंचायत चुनाव में उन्हें शिकस्त नहीं झेलनी पड़ी. वह इस बार भी पंचायत चुनाव में तृणमूल […]
कोलकाता : राज्य के दासपुर से ताल्लुक रखनेवाले 83 साल के गोपाल चंद्र नंदी अपने 53 साल के राजनीतिक करियर में अपराजित रहे. उनकी राजनीतिक यात्रा 1965 में शुरू हुई थी और तब से लेकर आज तक एक भी पंचायत चुनाव में उन्हें शिकस्त नहीं झेलनी पड़ी. वह इस बार भी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर मुकाबला करते नजर आयेंगे, लेकिन उन्हें यकीन है कि हमेशा की तरह इस बार भी जीत उन्हीं की होगी.
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल नंदी इस बार दासपुर ब्लॉक एक में नंदनपुर ग्राम पंचायत के गोविंदनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. श्री नंदी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से खुद को जोड़ लिया. राज्य में 34 साल तक वाममोर्चा के शासन के बाद भी श्री नंदी को चुनाव में कोई हरा नहीं पाया. उन्हें 25 साल तक पंचायत का सदस्य रहने पर केंद्र सरकार ने प्रमाण पत्र भी दिया.
गोपाल चंद्र ने अपने पिता हरिपद नंदी के साथ महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था और बस तभी से उन्हें राजनीति का चस्का लग गया. इसके बाद विधान चंद्र राय और अजय मुखर्जी जैसे प्रसिद्ध राजनेताओं के नेतृत्व में उन्होंने राजनीति में अपनी यात्रा शुरू की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement