Advertisement
हड़ताल : सख्ती से निपटेगी कोलकाता पुलिस
कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को माकपा द्वारा आहूत छह घंटे की हड़ताल के बहाने दादागीरी करनेवालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. पुलिस की तरफ से इस दिन सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि शुक्रवार को 2.5 […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव में हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को माकपा द्वारा आहूत छह घंटे की हड़ताल के बहाने दादागीरी करनेवालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. पुलिस की तरफ से इस दिन सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि शुक्रवार को 2.5 हजार अतिरिक्त पुलिस फोर्स महानगर में मौजूद रहेगी. पूरे महानगर में कुल 357 पुलिस पिकेट बिठाये गये हैं. इसमें 15 बस स्टैंड में, 17 ट्राम स्टैंड में, 23 मेट्रो स्टेशन के अंदर व बाहर, कुल 47 बाजारों के अलावा 82 ऑफिस इलाकों में पुलिस पिकेट मौजूद रहेंगे. कोलकाता पुलिस के अंतर्गत प्रत्येक डिवीजन में अतिरिक्त रिजर्व फोर्स तैनात रहेगी.
इसके अलावा 18 डिविजनल मोबाइल यूनिट, 25 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) के अलावा 15 रेकर मैजूद रहेंगे. किसी भी तरह की हिंसा व जबरन बंद करवानेवाले को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कहीं भी लोगों को कोई भी समस्या होती है तो वे 100 नंबर पर फोन करके पुलिस की मदद ले सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement