Advertisement
कोलकाता :खनन कर्मियों की 16 को हड़ताल
कोलकाता :इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) से संबद्ध श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ (आइएनएमएफ) ने गुरुवार को कहा कि वह निजी कंपनियों को वाणिज्यिक खनन की अनुमति देने के विरोध में 16 अप्रैल को कोल इंडिया में एक दिन की हड़ताल करेगी. सरकार को लिखे पत्र में इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन ( […]
कोलकाता :इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) से संबद्ध श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोल मजदूर संघ (आइएनएमएफ) ने गुरुवार को कहा कि वह निजी कंपनियों को वाणिज्यिक खनन की अनुमति देने के विरोध में 16 अप्रैल को कोल इंडिया में एक दिन की हड़ताल करेगी.
सरकार को लिखे पत्र में इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन ( आइएनएमएफ) के महासचिव एसक्यू जमा ने सूचित किया कि केंद्र के निजी कंपनियों को वाणिज्यिक उपयोग की अनुमति देने के खिलाफ हड़ताल में चार अन्य श्रमिक संगठन सीटू, बीएमएस, एचएमएस तथा एटक शामिल हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि निजी कंपनियां असुरक्षित एवं बेतरतीब तरीके से खनन करेंगी और खनन करते समय कोयले के संरक्षण को लेकर कोई चिंता नहीं होगी.
साथ ही श्रमिकों का शोषण भी होगा. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 1973 में कोयला क्षेत्र के राष्ट्रीयकरण के बाद एक बड़ा सुधार करते हुए फरवरी में निजी कंपनियों को वाणिज्यिक उपयोग के लिये कोयला खनन की अनुमति दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement