Advertisement
कोलकाता : जहाज मरम्मत को कोची शिपयार्ड व कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट में करार
कोलकाता : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने देश की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग व मेंटनेंस कंपनी कोची शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ मिल कर यहां जहाज मरम्मत की सेवाओं का पुनर्विकास करने की योजना बनायी है. इसके लिए केओपीटी ने कोची शिपयार्ड के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत कोची शिपयार्ड यहां केओपीटी के […]
कोलकाता : कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने देश की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग व मेंटनेंस कंपनी कोची शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के साथ मिल कर यहां जहाज मरम्मत की सेवाओं का पुनर्विकास करने की योजना बनायी है.
इसके लिए केओपीटी ने कोची शिपयार्ड के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत कोची शिपयार्ड यहां केओपीटी के दो परित्यक्त सूखे डॉक पर जहाजों का मरम्मत करेगी. यह जानकारी बुधवार को केओपीटी के चेयरमैन विनीत कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत, केओपीटी द्वारा कोची शिपयार्ड को आवश्यक वाटर फ्रंट, ड्राई डॉक व पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराया जायेगा.
जहाज मरम्मत के लिए बाकी आधारभूत सुविधाओं का विकास सीएसउल द्वारा किया जायेगा. अगले तीन-चार वर्षों में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा और उसके बाद यहां प्रत्येक वर्ष 16-18 जहाजों की मरम्मत की जायेगी और यहां से प्रत्येक वर्ष कम से कम 50 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है. यहां आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए सीएसएल द्वारा लगभग 25 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.
वहीं, कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ( केओपीटी) की 2017-18 में कमाई बेहतर रही, जिसकी प्रमुख वजह मालवहन और परिचालन आय का मजबूत होना है. पूरे वित्त वर्ष में केओपीटी पर 5.788 करोड़ टन माल का आवागमन हुआ, जिससे उसका अधिशेष बढ़ कर 838.05 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष 2016-17 में अधिशेष 659.27 करोड़ रुपये था. यह सीधे 27.12% वृद्धि को दर्शाता है. केओपीटी के चेयरमैन विनीत कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन आय 2,046 करोड़ रुपये रही, जो 2016-17 की अवधि में 1,778.26 करोड़ रुपये थी.
उन्होंने कहा कि हल्दिया डॉक और कोलकाता डॉक सिस्टम दोनों बंदरगाह पर सबसे ज्यादा संख्या में कंटेनरों को संभाला जाता है. इसमें सालाना 3.18% की वृद्धि देखी गई है, जो एकीकृत तौर पर सालाना 7.96 लाख इकाई रहा है. इस मौके पर केओपीटी के उप चेयरमैन एस बालाजी अरुण कुमार, उप चेयरमैन (हल्दिया) जी सेंथिलवल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement