कोलकाता : रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने को लेकर कई जगहों पर राज्य में हुई झड़प की घटनाओं पर माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य डॉ सूर्यकांत मिश्र ने भाजपा व तृणमूल कांग्रेस की निंदा की.
अलीमुद्दीन स्ट्रीट में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ मिश्र ने भाजपा व तृणमूल कांग्रेस पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि रोक लगाये जाने के बावजूद अस्त्र-शस्त्र के साथ राज्य में विभिन्न जगहों पर शोभायात्रा निकाली गयी. प्रतिस्पर्धा के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी शोभायात्रा निकाली गयी. राज्य में पहली बार इस तरह की घटनाएं घटी हैं.
उन्होंने कहा : रामनवमी को केंद्र कर कहीं प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ, तो कहीं तृणमूल व भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. रामायण एक महाकाव्य है. इस तरह की घटनाओं से उसकी छवि धूमिल हो रही है. हमने पहली बार राम केहाथ में बम देखा है. राज्यवासियों की मौलिक समस्याओं को दबाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे सरकार
डॉ मिश्र ने कहा कि रामनवमी के दिन अस्त्र- शस्त्र के साथ सड़कों पर गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की.