बोलपुर में वीरभूम जिला प्रशासन के साथ सीएम की बैठक
Advertisement
कोलकाता : किसानों को क्रेडिट कार्ड पर मिले अधिक लोन : ममता
बोलपुर में वीरभूम जिला प्रशासन के साथ सीएम की बैठक पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को वीरभूम जिला प्रशासन के साथ बोलपुर में प्रशासनिक बैठक की. उन्होंने कहा कि किसानों की अवस्था को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्डधारकों में ऋ ण की राशि बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी इस बात की […]
पानागढ़ : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को वीरभूम जिला प्रशासन के साथ बोलपुर में प्रशासनिक बैठक की. उन्होंने कहा कि किसानों की अवस्था को देखते हुए किसान क्रेडिट कार्डधारकों में ऋ ण की राशि बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारी इस बात की गारंटी दें कि किसानों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले. बैठक में मुख्य सचिव मलय दे सहित कई मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीडीओ तथा थानेदार आदि उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने अगस्त में पंचायत चुनाव होने की संभावना जतायी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोलपुर पुलिस लाइन में हेलीपैड का निर्माण शीघ्र किया जायेगा. रामनवमी शोभायात्रा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने का कड़ा निर्देश उन्होंने जिलाशासक तथा पुलिस अधीक्षक को दिया. बादुड़िया में मुर्गियों की असामयिक मौत के मुद्दे पर उन्होंने जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी से जानकारी मांगी. उन्होंने इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन यहां इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार खुशी मनाने के लिए होते हैं. इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए. कुछ शक्तियां इसका उपयोग नफरत व कटुता फैलाने में करती हैं. उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद रखनी होगी. सांप्रदायिक विवाद या अफवाह किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन को इस दिशा में विशेष नजरदारी रखनी होगी. उन्होंने कहाकि सौ दिन रोजगार (मनरेगा) में पश्चिम बंगाल देश में पहले स्थान पर है.
मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुकने नहीं चाहिए. प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी विशेष व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि अगस्त में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. इससे पहले समस्त विकास कार्यों को समाप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में सिलिकन वैली की तरह आइटी हब होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement