जेइइ बोर्ड ने अपलोड किये फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के पुराने मॉडल प्रश्नपत्र
Advertisement
छात्रों की सुविधा के लिए जेइइ बोर्ड की नयी पहल
जेइइ बोर्ड ने अपलोड किये फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के पुराने मॉडल प्रश्नपत्र कोलकाता : बंगाल जेइइ बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग पढ़ने के इच्छुक छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा के कुछ पुराने मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं. जेइइ की परीक्षा 22 अप्रैल को है. छात्रों की सुविधा के लिए सूचना बुलेटिन में […]
कोलकाता : बंगाल जेइइ बोर्ड द्वारा इंजीनियरिंग पढ़ने के इच्छुक छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा के कुछ पुराने मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं. जेइइ की परीक्षा 22 अप्रैल को है. छात्रों की सुविधा के लिए सूचना बुलेटिन में भी अंग्रेजी व बांग्ला में कुछ जानकारियां दी गयी हैं, इससे छात्रों को सुविधा होगी. जो छात्र कोचिंग की फीस नहीं दे सकते हैं, उन्हें इससे काफी सहायता मिलेगी. बोर्ड द्वारा फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के प्रश्नपत्र अपलोड किये गये हैं. इस साल से ही बोर्ड द्वारा केवल इंजीनियरिंग का टेस्ट लिया जा रहा है.
अपनी सुविधा के लिए छात्र www. wbjeeb. in पर जाकर प्रश्न की जांच कर सकते हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि जेइइ में बैठने वाले कई ऐसे छात्र हैं जो निजी ताैर पर कोचिंग क्लास या ट्यूशन नहीं ले पाते हैं. उनको यह अनुमान होना चाहिए कि पहली बार परीक्षा में बैठने के लिए उनको किस तरह तैयारी करनी है व परीक्षा में कैसे प्रश्न आ सकते हैं.
इससे उनको तैयारी करने में सहूलियत मिलेगी. उनकी सुविधा के लिए बोर्ड ने यह व्यवस्था की है. इन प्रश्नों को पढ़ने के बाद वे अपने स्कूल शिक्षकों से भी इसके उत्तर जानने के लिए मदद ले सकते हैं. जेइइ में मैथ्स के लिए बैठनेवाले छात्रों को मल्टीपल चॉइस के 80 प्रश्नों का जवाब देना होगा. प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होगा. वहीं दो अंकों के 10 सब्जेक्टिव लघु प्रश्न रखे जायेंगे. फिजिक्स व केमेस्ट्री के 100 अंकों के कंबाइंड पेपर में 90 प्रश्न होंगे. इनमें से 10 लघु उत्तर के प्रश्न होंगे. 22 अप्रैल को परीक्षा को देखते हुए नयी व्यवस्था के साथ फार्म भरने के दिशा-निर्देश भी छात्रों को दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement