Advertisement
दो अक्तूबर से सेक्टर फाइव व सॉल्टलेक स्टेडियम के बीच शुरू होगी मेट्रो सेवा
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना जनवरी 2019 तक फूलबागान तक परिसेवा का विस्तार उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को किया जायेगा आमंत्रित कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के प्रथम चरण में साल्टलेक सेक्टर फाइव से स्टेडियम तक मेट्रो सेवा शुरू की जायेगी और इसकी शुरुआत महात्मा गांधी के जन्म दिन अर्थात् दो अक्तूबर से की जायेगी. […]
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना
जनवरी 2019 तक फूलबागान तक परिसेवा का विस्तार
उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को किया जायेगा आमंत्रित
कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के प्रथम चरण में साल्टलेक सेक्टर फाइव से स्टेडियम तक मेट्रो सेवा शुरू की जायेगी और इसकी शुरुआत महात्मा गांधी के जन्म दिन अर्थात् दो अक्तूबर से की जायेगी. यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय भारी उद्योग व लोक उद्यम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के पहले इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, इसलिए हम इसका उद्घाटन गांधी जयंती के अवसर पर करना चाहते हैं. गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस परियोजना के अंतर्गत गंगा नदी के नीचे बने टैनल का मुआवना किया.
इस मौके पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकुंद कुमार सिन्हा, केएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक परशुराम सिंह भी उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक है, जिस पर कुल राशि केंद्र सरकार खर्च कर रही है. पहले इस परियोजना पर 4874.58 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना थी, लेकिन समय के साथ-साथ योजना का खर्च भी बढ़ता गया.
परियोजना क्रियान्वयन में देरी होने के कारण अब इसकी लागत बढ़ कर 8574.98 करोड़ रुपये हो गई है. इसके बावजूद केंद्र सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2018 में साल्टलेक स्टेडियम तक मेट्रो सेवा शुरू करने के बाद अगले चरण में परिसेवा को फूलबागान तक विस्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2019 तक साल्टलेक सेक्टर फाइव से फूलबागान तक मेट्रो सेवा शुरू होगी. तीसरे चरण में मार्च 2020 तक फूलबागान से सियालदह तक और फिर 2020 के अंत तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
कोलकाता. सपने कोई भी देख सकता है और यह जरूरी नहीं है कि देखा गया हर सपना साकार ही होगा. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी लालकिला पर झंडा फहराने का सपना देख रही हैं, उनका यह सपना, सपना ही रह जायेगा.
ऐसी ही प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियाे ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस लिखने का मतलब यह नहीं कि आप पूरे देश में हैं. त्रिपुरा में हुए चुनाव ने साबित कर दिया कि आपकी स्थिति क्या है. इसलिए सपना वहीं देखें, जो पूरा हो सके.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा लिखी गयी पुस्तक के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपनी पुस्तक में देश के संघीय ढांचे के बारे में बेहतरीन तरीके से वर्णन किया है, लेकिन आश्चर्य तो इस बात का है कि उनकी बातें सिर्फ पुस्तकों तक ही सीमित है. उनकी पार्टी ही संघीय ढांचे को नहीं मानती है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के पिछड़े जिलों के जिलाधिकारियों काे लेकर एक बैठक बुलायी थी, इसमें बंगाल के पांच जिलों के डीएम को भी बुलाया गया था, लेकिन कोई भी जिलाधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा. यह कैसा संघीय ढांचा. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए, लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसमें भी राजनीति करती है.
सांतरागाछी तक ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर को बढ़ाने का प्रस्ताव
मौके पर केएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक परशुराम सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना को सांतरागाछी तक विस्तार करने का प्रस्ताव दिया है. फिलहाल राज्य सरकार ने इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए राइट्स को रिपोर्ट बनाने का जिम्मा सौंपा है. राइट्स द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर चर्चा की जायेगी. फिलहाल इस परियोजना पर केएमआरसीएल ने कोई निर्णय नहीं लिया है. राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा. इस मौके पर केएमआरसीएल के निदेशक (पी एंड पी) मानस सरकार, निदेशक (आरएस एंड टी) एके कुंडु, निदेशक (वित्त) हरे क्रुष्णा साहू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement