आसनसोल: संसदीय क्षेत्र के मतदान संपन्न होने के बाद 14 प्रत्याशियों व मतदाताओं को 16 मई को होने वाली मतगणना का इंतजार हैं. सभी इबीएम संत विंसेंट हाई एंड टेकनिकल स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूमों में खी गयी है.
सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्कूल में अलग-अलग रूम में स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. इनकी क ड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूरे स्कूल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया हैं. सुरक्षा में राज्य पुलिस तथा अर्ध सैन्य बल के जवान तैनात हैं. मुख्य गेट से लेकर स्ट्रांग के पास तक जाने में दर्जनों बार जांच की व्यवस्था है. सीसीटीवी के 16 कैमरों को परिसर में लगा कर हर गतिविधि की रिकॉर्डिग की जा रही है.
सुरक्षा दृष्टिकोण से आधुनिक यंत्र भी स्ट्रांग रूम में पास लगाया गया है. गुरुवार की सुबह जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन, अतिरिक्त जिलाशासक सह रिटर्निग ऑफिसर अमित दत्ता, पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल, महकमाशासक अमिताभ दास, व्यय पर्यवेक्षक पवन कुमार बिड़ला, साधारण पर्यवेक्षक राजेश भूषण तथा पुलिस पर्यवेक्षक कृपानंद त्रिपाठी उजेला तथा अर्ध सैन्य बल के अधिकारी ने सुरक्षा का निरीक्षण किया.
मालूम हो कि संसदीय क्षेत्र के सातों विधानसभा को देखते हुए तीन डीसीआरसी सेंटर बनाये गये थे. पांडेश्वर व रानीगंज के लिए हेमशिला मॉडल स्कूल, जामुड़िया व बाराबनी के लिए उषाग्राम हाई स्कूल तथा आसनसोल उत्तर, दक्षिण व कुल्टी के लिए संत विंसेंट स्कूल में डीसीआरपी सेंटर था. बुधवार को मतदान समाप्त होने के बाद कड़ी-सुरक्षा व्यवस्था में पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र के डीसीआरसी सेंटर में इवीएम जमा किये. सभी 1813 व रिजर्व रखी गयी इवीएम में से उपयोग किये गये इवीएम को अर्ध सैन्य बल व राज्य पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की देख-रेख में उक्त इवीएम को संत विंसेंट हाई स्कूल में रात में जमा कराया गया और सुरक्षा-व्यवस्था तैनात की गयी.
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि स्ट्रांग रूम में चारों ओर सीसीटीवी कैमरों के साथ यंत्र लगाया गया हैं, जिसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर अलार्म बजेगा. स्ट्रांग रूम वाले स्थानों पर सीढ़ियों से लेकर दो तल्ला तक भारी संख्या में सुरक्षा-व्यवस्था तैनात की गयी. गुरुवार को जिलाशासक श्री मोहन ने एडीएम श्री दत्ता, सीपी श्री गोयल, पर्यवेक्षक व एसडीओ श्री दास की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के साथ बात की और उन्हें स्ट्रांग रूम की सुरक्षा-व्यवस्था समेत मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी दी. प्रत्याशी में भाजपा के बाबुल सुप्रियो, माकपा के वंशगोपाल चौधरी व विभिन्न दलों के प्रार्थियों के साथ कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी के स्थान पर उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.