बांकुड़ा शहर के प्रतापबागान इलाके में घटी घटना, तीन बहन मानसिक रोगी
घर में रहती थी चार बहन एक साथ, रोबिंसन स्ट्रीट घटना की पुनरावृत्ति की चर्चा
बांकुड़ा : बांकुड़ा शहर के प्रतापबागान इलाके में तीन बहनों ने अपनी वृद्ध बहन की मौत के बाद उसके शव को घर में ही रखे रखा. स्थानीय निवासी इसे कोलकाता के रोबिन्सन स्ट्रीट की पुनरावृत्ति बता रहे हैं. पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. .
पुलिस के अनुसार प्रताप बागान में पांच बहन एक साथ रहती थी. जिनमे से बड़ी बहन की मौत कुछ वर्ष पहले हो गयी थी. फिलहाल चार बहनें रह रही थी. उनमें बड़ी अर्चना पाल (60) की मौत दो दिन पहले हो गयी. टुकटुक पाल, लीली पाल तथा तपती पाल ने किसी भी परिजन या रिश्तेदार को उसकी मौत की सूचना नहीं दी. उन्होंने शव को घर में ही रखा. दो दिन बाद पड़ोसियों ने अर्चना की गतिविधि न देख कर उसके बारे में जानकारी ली. कोई जानकारी न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जाकर जांच की तो सच्चाई सामने आयी. पुलिस के अनुसार तीनों बहन मानसिक रोगी हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इन तीनों बहनों को भी चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. स्वस्थ होने के बाद उनसे पुछताछ की जायेगी.
पुलिस अधीक्षक सुखेन्दु हीरा ने कहा कि तीनों बहन मानिसक रु प से बीमार है. तीनो को अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया था. तपती का अस्पताल मे इलाज चल रहा है. अन्य दोनो बहन घर लौट आयीं है. घटना की जांच की जा रही है .