नशे की लत के भंवर में फंसे लोगों को सुधारने की हो रही कोशिश
Advertisement
नशे के आदी लोगों को नया जीवन दे रहा प्रोजेक्ट ‘शुद्धि’
नशे की लत के भंवर में फंसे लोगों को सुधारने की हो रही कोशिश कोलकाता पुलिस के इस प्रोजेक्ट को लोगों का मिल रहा साथ कोलकाता : अनजाने में महानगर के विभिन्न जगहों में गलत संगत के जाल में फंसकर नशे के आदी होने वाले लोगों को जीवन के मूल श्रोत में लौटाने का प्रयास […]
कोलकाता पुलिस के इस प्रोजेक्ट को लोगों का मिल रहा साथ
कोलकाता : अनजाने में महानगर के विभिन्न जगहों में गलत संगत के जाल में फंसकर नशे के आदी होने वाले लोगों को जीवन के मूल श्रोत में लौटाने का प्रयास शुद्धि कर रही है. कोलकाता पुलिस द्वारा शुरू किये गये इस प्रोजेक्ट के जरिये कई लोगों के मन में फिर से जिंदगी जीने की आस जगी है. पेशे से वन विभाग में कार्यरत त्रिपुरा के निवासी संजीव दास बताते हैं कि पिछले वर्ष कोलकाता आने पर उनका पर्स चोरी हो गया था, जिसमें हजारों रुपये मौजूद थें. हालांकि पुलिस ने उनका पर्स खोज निकाला. इस महीने जब कोलकाता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर नशे के आदी लोगों को सुधारने के लिए शुद्धि प्रोजेक्ट की घोषणा की, और यह जिक्र किया कि उन्हें ड्रग्स के लती युवकों को इसके चंगुल से निकालने के लिए स्पॉन्सर्स की जरूरत है, तो उन्होंने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया.
हावड़ा के रहने वाले सुनील कुमार भी इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने पांच महीनों तक अपनी सैलरी से 9 हजार प्रति महीने दान करने का फैसला किया है. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस प्रॉजेक्ट को शुरू हुए महज 18 दिन ही हुए हैं और अभी तक 26 लोग, एनजीओ और कॉर्पोरेट इसमें बतौर कॉर्पोरेट शामिल हो चुके हैं. इस तरह के साथ से पुलिस को अब तक कुल साढ़े पांच लाख रुपये की सहायता राशि मिल चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement