अन्य मैदानों को भी सजाया-संवारा जायेगा
Advertisement
मैदानों को संवारने के लिए 62 करोड़ रुपये आवंटित
अन्य मैदानों को भी सजाया-संवारा जायेगा पुलिसकर्मियों के लिए जिम भी बनेगा कूचबिहार : कूचबिहार पुलिस लाइन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से पुलिस मैदान को सजाने-संवारने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य का उद्घाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने किया. इस मौके […]
पुलिसकर्मियों के लिए जिम भी बनेगा
कूचबिहार : कूचबिहार पुलिस लाइन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से पुलिस मैदान को सजाने-संवारने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य का उद्घाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने किया. इस मौके पर जिला परिषद की सभाधिपति पुष्पिता राय डाकुआ, जिलाधिकारी कौशिक साहा, पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे, नगरपालिका अध्यक्ष भूषण सिंह, निरंजन दत्त आदि भी उपस्थित थे. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने कहा कि पुलिस लाइन के अलावा कूचबिहार में रास मेला, एमजेएन स्टेडियम सहित छह स्थानों को सजाने-संवारने का निर्णय लिया गया है. पुलिस लाइन शहर के बीचो-बीच स्थित है. इस मैदान की अपनी अलग महत्ता है.
पुलिस द्वारा पूरे साल इस मैदान पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी होती हैं. बरसात के समय इस मैदान की हालत काफी खराब हो जाती है. जल जमाव के कारण कोई भी कार्यक्रम कर पाना संभव नहीं होता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस मैदान के सौंदर्यीकरण के साथ ही मिट्टी भरकर इसको ऊंचा करने का निर्णय लिया गया है. शहर के विभिन्न मैदानों को सजाने-संवारने के लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से कुल 62 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में ही एक जिम की भी व्यवस्था की जायेगी. यहां एक खुला मंच तैयार करने की भी योजना है. इसके साथ ही पुलिस लाइन मैदान के निकट से जेल तक एक हाइड्रेन बनाने की भी योजना है. इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement