18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ से दो महीने के अंदर काम पूरा करने का निर्देश

कूचबिहार : उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने एक पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. शुक्रवार को वह कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के सुटकाबाड़ी ग्राम पंचायत के सोनाकुली इलाके में गये. यहीं धरला नदी पर पुल बनाने का काम चल रहा है. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद तथा […]

कूचबिहार : उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने एक पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. शुक्रवार को वह कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के सुटकाबाड़ी ग्राम पंचायत के सोनाकुली इलाके में गये. यहीं धरला नदी पर पुल बनाने का काम चल रहा है. उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद तथा ग्राम पंचातय के सदस्य सुजीत चन्द्र राय भी उपस्थित थे. इस पुल के बन जाने से आसपास के इलाके के लाखों लोगों को फायदा होगा. पुल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री घोष ने कहा कि जब वह मंत्री नहीं थे, तभी से उन्हें यहां पुल नहीं होने की जानकारी थी.

पुल नहीं होने के कारण नदी के दोनों पार के लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी. जब वह उत्तर बंगाल विकास मंत्री बने, तो उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर इस इलाके में धरला नदी पर पुल बनाने का निर्णय लिया. इस पुल के निर्माण के लिए करीब दो करोड़ 29 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. पुल बन जाने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ ही किसानों, व्यवसायियों एवं आम लोगों को काफी सुविधा होगी. पहले यहां बांस से बने अस्थायी पुल से लोगों को आवाजाही करनी पड़ती थी.

जान जोखिम में डालकर लोग आना-जाना करते थे. पुल बन जाने के बाद यह समस्या खत्म हो जायेगी. श्री घोष ने आगे बताया कि इस इलाके के लोग भी काफी दिनों से पुल बनाने की मांग कर रहे थे. अब उनकी यह मांग पूरी होने वाली है. डेढ़ से दो महीने में पुल बनकर तैयार हो जायेगा.इस अवधि के दौरान काम पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें