कोलकाता: मेट्रो रेलवे में नौकरी के नाम पर एक महिला से सवा लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मनोज दास (27), राज कुमार कर (28) व सुधांशु सील (26) बताये गये हैं.
तीनों बर्दवान, मुर्शिदाबाद व दमदम के रहनेवाले हैं. डीसी डीडी (स्पेशल) संतोष पांडे ने बताया कि पाटुली इलाके की रहने वाली झूमा दे (37) ने इंटरनेट पर नौकरी ढूंढने के दौरान एक साइट देखा. इसमें कोलकाता मेट्रो रेलवे में गारंटी नौकरी मिलने की बात कही गयी थी. उसमें दिये गये फोन नंबर पर झूमा ने संपर्क किया.
वहां उसे मेट्रो के काउंटर में टिकट काटने की नौकरी देने की बात कही गयी. इसके बदले दो किस्तो में उससे 50 हजार रुपये लिये गये. इसके बदले झुमा को ऑफर लेटर दिया गया. झूमा का आरोप है कि उसने अपने तीन रिश्तेदारों को भी नौकरी दिलाने के लिये उन्हें और 75 हजार रुपये दिये. कुल एक लाख 25 हजार रुपये मिलते ही झूमा व उनके तीन रिश्तेदारों को मेडिकल जांच के लिये मध्य कोलकाता के एक स्थान पर बुलाया गया. वहां चारों को अगले दिन मेडिकल जांच के लिये स्वास्थ्य भवन बुलाया गया.
इधर, झूमा व उसके तीन साथियों को शक होने पर वे ऑफर लेकर लेकर मेट्रो भवन पहुंची. वहां सभी कागजात के फरजी होने की सूचना मिली. गत 30 मई को झूमा ने नारकेलडांगा थाने में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पीड़िता को साथ लेकर स्वास्थ्य भवन जाकर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. सियालदह कोर्ट में पेश करने पर तीनों को 5 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.