बीच सड़क पर ट्रक में लगी आग, एंटी ऑक्सीजन वाहन की मदद से बुझाया
Advertisement
17 की हालत गंभीर, घायलों में महिलाएं व शिशु भी
बीच सड़क पर ट्रक में लगी आग, एंटी ऑक्सीजन वाहन की मदद से बुझाया आद्रा : जयपुर थाना अन्तर्गत पुरुलिया-रांची राजमार्ग पर जयपुर फॉरेस्ट मोड़ के समक्ष बुधवार देर शाम चलती ट्रक में आग लग गयी. जूता एवं छाता लदा ट्रक रांची से पुरुलिया की ओर आ रहा था. चालक, खलासी ट्रक से उतर मदद […]
आद्रा : जयपुर थाना अन्तर्गत पुरुलिया-रांची राजमार्ग पर जयपुर फॉरेस्ट मोड़ के समक्ष बुधवार देर शाम चलती ट्रक में आग लग गयी. जूता एवं छाता लदा ट्रक रांची से पुरुलिया की ओर आ रहा था. चालक, खलासी ट्रक से उतर मदद की गुहार लगाने लगे. स्थानीय िनवासियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस दमकल को खबर देने के बाद स्थानीय िनवासियों की मदद से आग बुझाने में जुट गयी. पुरुलिया से दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया.
आग काबू में नहीं आने के कारण झालदा से एंटी ऑक्सीजन वाहन को मौके पर बुलाया गया. एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था. प्राथमिक जांच के बाद दमकल अधिकारियों ने बताया कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण ही ट्रक में आग लगी है. घटना के कारण पुरुलिया-रांची राजमार्ग पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement