दो रुपये किलो चावल की गुणवत्ता को लेकर चलाया गया अभियान
Advertisement
कोलकाता : सॉल्टलेक की कई राशन दुकानों में छापेमारी, चावल में मिले कीड़े, शोकॉज
दो रुपये किलो चावल की गुणवत्ता को लेकर चलाया गया अभियान कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गरीबों को दो रुपये किलो की दर से दिये जाने वाले चावल की गुणवत्ता को लेकर सॉल्टलेक की विभिन्न राशन दुकानों में छापेमारी की गयी. खाद्य विभाग और विधाननगर एसडीओ की टीम ने संयुक्त रूप से […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गरीबों को दो रुपये किलो की दर से दिये जाने वाले चावल की गुणवत्ता को लेकर सॉल्टलेक की विभिन्न राशन दुकानों में छापेमारी की गयी. खाद्य विभाग और विधाननगर एसडीओ की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. फाल्गुनी आवासन स्थित एक राशन दुकान में दो रुपये किलो वाले चावल में कीड़े पाये गये. चावल की गुणवत्ता भी खराब थी. इस मामले में राशन दुकानदार को शोकॉज नोटिस दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, विधाननगर एसडीओ सैकत चक्रवर्ती के नेतृत्व में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राशन दुकानों में छापेमारी की.
वहीं, सॉल्टलेक स्थित शुकांतनगर में चावल का भारी मात्रा में स्टॉक मिला. स्टॉक में रखे चावल खराब हो गये थे. इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement