सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 280 स्कूली विद्यार्थी हुए लाभान्वित
Advertisement
बीएसएफ ने स्कूलों को दिये कंप्यूटर व फर्नीचर
सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 280 स्कूली विद्यार्थी हुए लाभान्वित मेखलीगंज : मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की 140वीं वाहिनी की ओर से भारत बांग्लादेश के जमालदह प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूलों को कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल-चेयर, बिजली के तार, इलेक्ट्रिक […]
मेखलीगंज : मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की 140वीं वाहिनी की ओर से भारत बांग्लादेश के जमालदह प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक गर्ल्स हाई स्कूल के प्रांगण में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूलों को कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल-चेयर, बिजली के तार, इलेक्ट्रिक बोर्ड व अन्य शिक्षण सामग्री प्रदान किये गये. उल्लेखनीय है कि बल की तरफ से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर तालमेल के लिये इस तरह के आयोजन किया जाता है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 140 वीं बटालियन के कमांडेंट देवेंद्र कुमार ने कहा कि कंप्यूटर आज के समय की जरूरत है. खास तौर पर स्कूली विद्यार्थियों के लिये यह अनिवार्य जरूरत बन गया है. आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्राइमरी स्कूल जमालदह के प्रधान शिक्षक जयदीप सेन, माध्यमिक गर्ल्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल उत्तरा राय, बीएसएफ के राकेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी,
बीपी चौबे रसद अधिकारी, राकेश कुमार सिंह सहायक समादेष्टा, मुकेश कुमार धकड़ सहायक कमांडेंट, मनोज कुमार सहायक कमांडेंट, फायानाथ यादव, कमलेश कुमार निरीक्षक के अलावा गोपाल चंद्र राय प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य, निर्मल बर्मन, ज्योति राय पंचायत समिति सदस्य मेखलीगंज, रेणुबाला राय व शिक्षक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement