आद्रा : पुरूलिया जिले के बांदोयान थाना अंतर्गत चीला गांव के निजी आवासीय स्कूल के प्रधानाध्यापक ने तीसरी के छात्र को बेल्ट से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना से छात्र-छात्राओं में भय है जबकि अभिभावक गुस्से में हैं. बांदोयान थाना क्षेत्र के जहीराडी गांव के रहने वाले घायल छात्र सानू मंडल के पिता नयन मंडल ने बताया िक उनका पुत्र बांदोयान थाना क्षेत्र के चीला गांव में एक निजी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई लिखाई करता है.
शुक्रवार शाम को स्कूल की ओर से जानकारी दी गई कि उनका पुत्र अस्वस्थ है. खबर मिलते ही वह तत्काल स्कूल पहुंचे. वहां पहुंच उन्होंने देखा कि सानू का गाल चोट के कारण काफी सूज गया है. वह फफक-फफक कर रहो रहा था. तुरंत उसे बांदोयान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती किया. सानू ने बताया कि स्कूल के ही एक छात्र के साथ उसका तू-तू, मैं मैं हुआ था. जानकारीजब स्कूल के प्रधान शिक्षक धीरेन मुर्मू को मिली तो गुस्से में आकर उन्होंने सानून को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया.
उसके बदन के साथ ही गाल में भी काफी चोटें आई. उसे जख्मी देख प्रधान शिक्षक स्कूल से नदारद हो गया. सानू ने बताया कि प्रधानाध्यापक उन्हें बेल्ट से काफी देर तक पीटते रहे. मैं रोता रहा लेकिन उन्होंने पीटना नहीं छोड़ा. बेेरहमी से पिटाई के कारण मुझे काफी चोट आईं. पिता नयन ने बताया िक बांदोयान थाने में मौखिक जानकारी दी गयी है. घटना के बाद से ही स्कूल के प्रधानाध्यापक गायब हैं.