18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ : तीव्र गति से आ रही मालगाड़ी के साथ ट्रैक्टर की टक्कर

पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत मकुया ग्राम के पास रेललाइन पार करते समय यांत्रिक त्रुटि होने के कारण ट्रैक्टर रेललाइन पर फंस गया. इस दौरान तीव्र गति से आ रही मालगाड़ी के साथ ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. घटना के बाद रेल […]

पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना अंतर्गत मकुया ग्राम के पास रेललाइन पार करते समय यांत्रिक त्रुटि होने के कारण ट्रैक्टर रेललाइन पर फंस गया. इस दौरान तीव्र गति से आ रही मालगाड़ी के साथ ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. घटना के बाद रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रुक गया. रेलकर्मियों, अधिकारियों की तत्परता के बाद घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया. दुर्घटना की वजह से इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा अन्य ट्रेनें स्टेशन पर रुकी रही.

स्थानीय िनवासियों का अभियोग है कि दुर्घटनास्थल पर रेलवे क्रॉसिंग नहीं रहने के कारण ही इस तरह की दुर्घटना हुई है. इसके पूर्व भी इस तरह की एक दुर्घटना यहां पर हो चुकी है. लेकिन रेलवे क्रॉसिंग की उपयुक्त व्यवस्था यहां नहीं की गई है. अपलाइन पर काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें