23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : वैवाहिक समारोहों में मद्यपान से किया तौबा

गुड न्यूज. दिखने लगा सम्मेलन की अपील का सकारात्मक असर, बोले प्रह्लादराय अगरवाला अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक संपन्न कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक सम्मेलन सभागार में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाला ने कहा कि वैवाहिक समारोहों में मद्यपान […]

गुड न्यूज. दिखने लगा सम्मेलन की अपील का सकारात्मक असर, बोले प्रह्लादराय अगरवाला

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक संपन्न
कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक सम्मेलन सभागार में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाला ने कहा कि वैवाहिक समारोहों में मद्यपान न करने की सम्मेलन की अपील का सकारात्मक असर हो रहा है. अनेक घरानों ने हाल में हुए अपने परिवार के वैवाहिक अायोजनों में इस कुरीति से किनारा किया है. इसके लिये वे धन्यवाद के पात्र हैं. इस जागरूकता को हमें अौर ज्यादा फैलाना है तथा लोगों को प्रोत्साहित करना है.
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि अापसी असंतोष, वैवाहिक संबंधों के विच्छेद के लिये सम्मेलन की ओर से पिछले दिनों महापंचायत का गठन एक बड़ा निर्णय साबित हो रहा है. समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने महापंचायत से जुड़कर इसकी अावश्यकता को सिद्ध किया है. सम्मेलन के प्रांत एवं शाखा स्तर पर भी इसका गठन होना चाहिए.
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिप्रसाद कानोड़िया ने कहा कि समाज के लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने की दिशा में विगत में काफी विचार-विमर्श हुअा है. इस पर कार्य जारी है. राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया ने विगत कार्यकलापों की जानकारी देते हुए तीन मार्च को कला मंदिर में अायोजित होनेवाले होली प्रीति मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन की जानकारी दी. फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन अात्माराम सोंथलिया ने वित्तीय स्थिति की जानकारी दी. बैठक में उपसमितियों के संयोजकों ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमें वैवाहिक संबंध तय कराने तथा समाज के लोगों को रोजगार दिलाने की दिशा में हो रहे प्रयासों को लोगों ने सराहा.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष सराफ ने कहा कि सबको शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में सम्मेलन सक्रियता के साथ अागे बढ़ रहा है. इस दिशा में उन्होंने प्रांतों से भी अौर ज्यादा कार्य करने का अाग्रह किया. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय हरलालका, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दामोदर प्रसाद बिदावतका सहित पं. बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, नंदलाल सिंघानिया, शम्मी गनेरीवाल, ऋषि बागड़ी, रामनिवास चोटिया, गोविंद अग्रवाल, अजीत सहवाल, राजेश कुमार बुबना, शिव कुमार बागला, सुरेंद्र क्याल, अादित्य चौधरी, काशी प्रसाद धेलिया, रवि कुमार लोहिया, प्रमोद गोयनका समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें