12 व 13 फरवरी को नदिया जिले में रहेंगी, कई योजनाओं का करेंगी शिलान्यास
Advertisement
दक्षिण बंगाल के दौरे पर जायेंगी सीएम
12 व 13 फरवरी को नदिया जिले में रहेंगी, कई योजनाओं का करेंगी शिलान्यास 15 व 16 फरवरी को बेलपहाड़ी दौरे पर रहेंगी सीएम कोलकाता : उत्तर बंगाल के जिलों का दौरा करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब दक्षिण बंगाल के दौरे पर जा रही हैं. उनका यह दौरा नदिया जिले […]
15 व 16 फरवरी को बेलपहाड़ी दौरे पर रहेंगी सीएम
कोलकाता : उत्तर बंगाल के जिलों का दौरा करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब दक्षिण बंगाल के दौरे पर जा रही हैं. उनका यह दौरा नदिया जिले से शुरू होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 फरवरी को नदिया जिला के दौरे पर जायेंगी.
नवान्न सूत्रों के मुताबिक प्रशासनिक दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री का इस बार का नदिया जिला का दौरा महत्वपूर्ण है, क्योंकि अपने इस दौरे के दौरान वह मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर भी जायेंगी और वहां पूजा-अर्चना करेंगी. इसके बाद वह चैतन्य प्रभु के मंदिर में भी दर्शन करने के लिए जायेंगी. 12 फरवरी को कृष्णानगर में ही मुख्यमंत्री के ठहरने का कार्यक्रम है.
13 फरवरी को वह वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगी और कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी करेंगी. इस सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के ग्रामीण क्षेत्राें में आठ हजार किमी नये रास्ते के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगी. साथ ही वह जिले में हुए विकासशील कार्यों की समीक्षा करने के लिए प्रशासनिक बैठक भी करेंगी.
गौरतलब है कि अमेरिकी आटोमोबाइल कंपनी फोर्ड के मालिक हेनरी फोर्ड के नाती अल्फ्रेड फोर्ड भी इस्कान मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे हैं और उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जतायी है. मायापुर में मुख्यमंत्री के साथ अल्फ्रेड की बातचीत होगी.
नदिया जिले के दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जंगलमहल के जिलों के दौरे पर जायेंगी. जानकारी के अनुसार, आगामी 15 फरवरी की दोपहर को बेलपहाड़ी स्थित एससी हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री की प्रशासनिक सभा होगी. 16 फरवरी को झाड़ग्राम जिला पुलिस सुपर कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में एक प्रशासनिक सभा की जायेगी.
एक माह के अंतराल में सीएम यह दूसरी बार आ रही हैं. मुख्यमंत्री विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के तहत मिलनेवालीं सुविधाओं को लोगों के बीच वितरित करेंगी. 16 फरवरी को मंत्री, सांसद, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, पुलिस सुपर, जिलाशासक, महकमा शासक, झाड़ग्राम जिले के सभी बीडीओ, सभी थानों के आइसी, जिला परिषद के सदस्यों और पंचायत समिति के सभापतियों को लेकर एक प्रशासनिक बैठक की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement